भारत सहित दक्षिण एशिया क्षेत्र के देशों को कारोबारी बाधाएं हटाने की जरूरत है। विश्व बैंक के मंगलवार को जारी हालिया द्विवर्षीय दक्षिण एशिया अपडेट के अनुसार दक्षिण एशिया क्षेत्र में श्रम उत्पादकता और काम करने वाली जनसंख्या की उम्र घट रही है। ऐसे में इन देशों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में खुलापन, श्रम बाजार में बाधाएं कम करने, मानव पूंजी का निर्माण करने और गैर कृषि क्षेत्र में नौकरियां सृजित करने के लिए महिलाओं के अधिकारों को मजबूत करने की आवश्यकता है।
नोट्स के अनुसार वर्ष 2000 से 2023 के दौरान इस क्षेत्र के श्रम मार्केट में रोजगार के अनुपात में गिरावट आई है। यह क्षेत्र अभी तक मुख्य तौर पर श्रम आधारित उत्पादन पर आश्रित था और अभी तक जनसंख्या में वृद्धि होने के कारण उत्पादन बढ़ रहा था।
नोट के अनुसार दक्षिण एशिया का श्रम बाजार रोजगार अनुपात में गिरावट और रोजगार में महिलाओं की बेहद कम भागीदारी के बावजूद उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के बीच खड़ा है।