अर्थव्यवस्था

राज्य वित्त आयोगों के गठन में देरी कम करें

राज्य वित्त आयोगों के गठन में देरी कम करने के लिए केंद्र सरकार उठाएगी कदम: पंचायती राज मंत्रालय का सम्मेलन गुरुवार को

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- November 13, 2024 | 10:30 PM IST

केंद्र सरकार राज्यों को वित्त आयोगों के गठन में देरी कम करने और इसकी अवधि बढ़ाने पर सीमा तय करने के बारे में संभावित कदम उठा सकती है। इससे स्थानीय निकायों को समुचित ढंग से धन का वितरण हो सकेगा। इस बारे में गुरुवार को सम्मेलन होना है।

पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का विषय ‘विकास के लिए हस्तांरण’ है। इसका उद्देश्य राज्य के वित्त आयोग से स्थानीय निकायों को समुचित और समयबद्ध ढंगे से कोष के आबंटन को बढ़ावा देना होगा। इस क्रम में विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और विभिन्न राज्यों के साझेदारों में परामर्श संवाद की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

इस कार्यक्रम के एजेंडा नोट के अनुसार केंद्र राज्यों से वित्त आयोग के गठन की अंतरिम सिफारिश रिपोर्ट देने का निर्देश देगा ताकि स्थानीय निकायों को धन वितरण की किसी भी बाधा को दूर किया जा सके।

First Published : November 13, 2024 | 10:30 PM IST