facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

खाद्य प्रसंस्करण को प्रोत्साहन

Last Updated- December 12, 2022 | 6:27 AM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए बहुप्रतीक्षित उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को आज मंजूरी दे दी। इससे डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ से जुड़ी भारतीय कंपनियों के तेजी से विकास करने का रास्ता साफ हो गया है। 10,900 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ इस योजना का उद्देश्य स्थानीय उत्पादन और चार श्रेणियों में खाद्य पदार्थों के निर्यात को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही नवोन्मेषी उत्पादों और इस क्षेत्र के लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमई) को विशेष सहायता प्रदान करना है।
इस योजना के लिए 2021-22 को आधार वर्ष माना गया है और सरकार का लक्ष्य 2027-28 तक उत्पादन में 33,494 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्घि हासिल करना है। इससे 2026-27 तक करीब 2.50 लाख रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। शुरुआत में चार प्रमुख श्रेणियों में रेडी टू ईट और/या रेडी टू कुक, प्रसंस्कृत फल एवं सब्जियां, समुद्री खाद्य उत्पादों और मॉत्सरेेला चीज को तव्वजो दी जाएगी। इसके तहत विनिर्माताओं को उनकी निवेश और संवर्धित बिक्री की प्रतिबद्घता के आधार पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। नवोन्मेषी और अंडे तथा पोल्ट्री मांस के जैविक उत्पादों वाले एसएमई को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। स्थानीय विनिर्माताओं को विदेशी बाजारों में ब्रांड विकसित करने तथा विपणन पहल के लिए 1,500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इस योजना की घोषणा करते हुए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस योजना में रोजगार के अवसर पैदा करने की भी क्षमता है। इसका लक्ष्य किसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम दिलाना और कृषि उपज की बरबादी को कम करना है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि नेस्ले, मदर डेयरी, अमूल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कैलॉग्स जैसी कई घरेलू और वैश्विक कंपनियों ने इस योजना में भागीदारी करने में दिलचस्पी दिखाई है। खाद्य प्रसंस्करण विभाग की सचिव पुष्पा सुब्रमण्यम के अनुसार मंत्रालय अप्रैल के अंत में इस योजना के लिए अभिरुचि पत्र जारी करेगा।
सूत्रों के अनुसार आईटीसी, अदाणाी विल्मर और मैरिको जैसी भारत की अग्रणी डिब्बाबंद खाद्य उत्पाद कंपनियों को नई पीएलआई योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है क्योंकि इसने रेडी-टू-ईट और रेडी-टू-कुक श्रेणी में व्यापक विस्तार की योजना बनाई है। अदाणी विल्मर इस सेगमेंट में अपने फॉच्यून ब्रांड के तहत तेजी से विकास कर रही है, वहीं मैरिका ने हाल ही में सफोला ब्रांड के तहत इस सेगमेंट में प्रवेश किया है। मैरिको के मुख्य वित्त अधिकारी पवन अग्रवाल के अनुसार अगले कुछ वर्षों में खाद्य कारोबार पर विशेष ध्यान रहेगा।
आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा, ‘पीएलआई योजना खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश, कृषि निर्यात, किसानों की आय बढ़ाने और वैश्विक बाजार में भारतीय ब्रांड विकसित करने में मददगार होगी।’ सूत्रों के अनुसार गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ अमूल ब्रांड के तहत मॉत्सरेेला चीज के उत्पादन की इकाई लगाने का इच्छुक है।
(साथ में विवेट सुजन पिंटो)

First Published - March 31, 2021 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट