अर्थव्यवस्था

बजट से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक

मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बातचीत हुई और आर्थिक वृद्धि से जुड़े मुद्दे पर उनके विचारों को सुना।’

Published by
संजीब मुखर्जी   
ध्रुवाक्ष साहा   
Last Updated- July 11, 2024 | 11:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024-25 के पूर्ण बजट पेश किए जाने से पहले वरिष्ठ अफसरों के साथ प्रमुख अर्थशास्त्रियों से मुलाकात कर भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री ने की और इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्य आर्थिक सलाहकार, वी अनंत नागेश्वरन, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और नीति आयोग के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे।

खबर छापे जाने तक प्रधानमंत्री की अर्थशास्त्रियों के साथ हुई बातचीत से जुड़ी विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं हुई थी। मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बातचीत हुई और आर्थिक वृद्धि से जुड़े मुद्दे पर उनके विचारों को सुना।’

सूत्रों ने बताया कि बजट पूर्व महत्त्वपूर्ण बैठक में मौजूद अर्थशास्त्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साथ बातचीत के दौरान कई सुझाव दिए जिनमें वैश्विक स्तर पर मूल्य श्रृंखला बनाए जाने और कृषि के लिए शोध एवं विकास बजट बढ़ाने का मुद्दा भी शामिल था। इनमें से कुछ ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना और नकद हस्तांतरण के जरिये उर्वरक की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने का सुझाव भी दिया।

First Published : July 11, 2024 | 10:32 PM IST