पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 7:40 AM IST

पेट्रोल पांच रुपये और डीजल दो रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। यह कटौती शुक्रवार रात से प्रभावी होगी। 
कच्चे तेल की अंतराष्ट्रीय कीमतों में कमी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह पहल की है। रसोई गैस तथा केरोसीन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा कि अंतरिम कदम उठाते हुए सरकार ने शुक्रवार रात से कीमतों में कटौती का फैसला किया है। सरकार ने जून में पेट्रोल तथा डीजल के दाम क्रमश: पांच रुपये और तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे।

First Published : December 5, 2008 | 5:56 PM IST