facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

पीएफ अंशदान के मुताबिक पेंशन संभव

Last Updated- December 15, 2022 | 2:33 AM IST

औपचारिक क्षेत्र के कर्मचारियों को जल्द ही कमचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़ा अपना पेंशन खाता मिल सकता है। इसमें कर्मचारियों को अपने अंशदान के हिसाब से लाभ मिलेगा, न कि फंडों के पूल के आधार पर।  इस कदम से ज्यादा आमदनी वाले कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन मिलेगा।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने दस्तावेजों को देखा है, जिसके मुताबिक ‘ईपीएस 1995 में संशोधनों (कर्मचारी पेंशन योजना, 1995) का खाका तैयार किया गया है और सदस्यों के व्यक्तिगत पेंशन खाते में समूह के आधार पर पेंशन देने की सिफारिश की गई है।’

परिभाषित अंशदान व्यवस्था के तहत ‘प्रत्येक सदस्य का व्यक्तिगत पेंशन खाता होगा और उसके लाभ सदस्य के खाते में आने वाले अंशदान से जुड़े होंगे’, जिस पर 9 सितंबर को होने वाली ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टी (सीबीटी) की बैठक में चर्चा की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता श्रम एवं  रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार करेंगे।

बहरहाल नई व्यवस्था निजी क्षेत्र के नए कर्मचारियों पर लागू होगी, जो पुनरीक्षित योजना के अधिसूचित होने के बाद नौकरी शुरू करेंगे।

कर्मचारी अपने वेतन (मूल वेतन और महंगाई भत्ता या डीए) का 12 प्रतिशत इन योजनाओं में अंशदान करते हैं और 12 प्रतिशत अंशदान नियोक्ता द्वारा किया जाता है। इसमें से नियोक्ता के हिस्से से 8.33 प्रतिशत ईपीएस में जाता है। लेकिन कर्मचारियों के पेंशन खाते में अंशदान से प्रभावित हुए बगैर उन्हें एक नियत पेंशन मिलता है, जो उनके अंतिम कार्यकाल के 60 महीने के वेतन के मासिक भुगतान और डीए के आधार पर तय फार्मूले के मुताबिक निर्धारित होता है। ऐसा इसलिए है कि ईपीएस फंड एक पूल्ड खाता है और सदस्यों को 58 साल की उम्र पर पेंशन मिलता है, जिन्होंने कम से कम 10 साल कार्यकाल पूरा किया हो।  ईपीएफओ के सीबीटी के सदस्य और भारतीय मजदूर संघ के महासचिव ब्रजेश उपाध्याय ने कहा, ‘अभी उपभोक्ता पेंशन खाते में कितना अंशदान करता है, उससे इतर पेंशन की गणना के लिए तय फॉर्मूला है। नई योजना से उन ग्राहकों को ज्यादा लाभ मिलेगा, जिनका वेतन अधिक है। उन्हें ज्यादा मुनाफे का अवसर मिलेगा।’  उपाध्याय उस समिति में शामिल थे, जिसने ईपीएफओ को सिफारिश की है। समिति का माना है कि इस योजना से  पेंशन फंड दीर्घावधि के हिसाब से ज्यादा टिकाऊ साबित होगा।

First Published - September 4, 2020 | 11:50 PM IST

संबंधित पोस्ट