अर्थव्यवस्था

फरवरी में बढ़ी सरकारी कंपनियों में भर्तियों की संख्या, NPS के सब्सक्राइबरों में हुआ इजाफा

Published by
शिवा राजोरा
Last Updated- April 25, 2023 | 10:59 PM IST

केंद्र सरकार और केंद्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) की स्वीकार्यता फरवरी में बढ़कर 13 माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा नई औपचारिक भर्तियों के संकेत मिलते हैं।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से मंगलवार को जारी NPS के ताजा आंकड़ों के मुताबिक NPS के केंद्र के हिस्से में नए मासिक सबस्क्राइबरों की संख्या 7.5 प्रतिशत बढ़कर 13,282 हो गई है, जो जनवरी 2023 में 12,349 थी। इसके पहले जनवरी 2022 में NPS में 13,421 नए सबसक्राइबर शामिल हुए थे।

केंद्र सरकार ने अपने सभी नए कर्मचारियों के लिए NPS अनिवार्य कर दिया है, इसलिए विश्लेषकों का मानना है कि मासिक सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों को केंद्र सरकार और CPSU के नए रोजगार सृजन का संकेतक माना जा सकता है।

Also Read: वित्त वर्ष-22 में पर्सनल इनकम टैक्स का हिस्सा बढ़ा, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

फरवरी में केंद्र सरकार और CPSU से NPS में शामिल होने वाले 13,282 नए सब्सक्राइबरों में महिला सब्सक्राइबरों की हिस्सेदारी गिरकर 20.7 प्रतिशत रह गई है, जो जनवरी में 29.1 प्रतिशत थी।

इसी तरह से युवा सबस्क्राइबरों (18 से 28 साल) की हिस्सेदारी भी फरवरी में गिरकर करीब 64 प्रतिशत प्रतिशत रह गई है, जो इसके पहले महीने में 70 प्रतिशत थी। फरवरी में 28 साल और इससे ज्यादा उम्र के सब्सक्राइबरो प्रतिशत हिस्सेदारी जनवरी के 29.9 प्रतिशत से बढ़कर 35.9 प्रतिशत हो गई है।

First Published : April 25, 2023 | 10:59 PM IST