अर्थव्यवस्था

‘डिजिटल, ऊर्जा, आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव का दौर’- एन चंद्रशेखरन

CII द्वारा आयोजित बी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में चंद्रशेखरन ने कहा कि बी20 के तहत 7 कार्यबल और 2 कार्य परिषदों ने 54 सिफारिशें और 172 नीतिगत उपाय तैयार किए हैं।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- August 25, 2023 | 10:53 PM IST

टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कहा कि जी20 देशों के कारोबारियों के मंच बी20 ने जी20 देशों के लिए अपनी आ​धिकारिक सिफारिशों में उद्योगों में जारी डिजिटल और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस परिवर्तनों, ऊर्जा और वैश्विक मूल्य एवं आपूर्ति श्रृंखला में हो रहे बदलाव पर ध्यान केंद्रित किया है। चंद्रशेखरन बी20 इंडिया के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने कहा कि भारत इन मोर्चों पर हो रहे तीनों बदलावों का नेतृत्व करने के लिए बेहतर स्थिति में है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित बी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में चंद्रशेखरन ने कहा कि बी20 के तहत 7 कार्यबल और 2 कार्य परिषदों ने 54 सिफारिशें और 172 नीतिगत उपाय तैयार किए हैं। अब जी20 देशों की सरकारों को इन पर विचार करना है।

उन्होंने चार महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं। इसमें ‘वैश्विक बी20 संस्थान’ स्थापित करना भी शामिल है, जो बेहद अनुभवी लोगों वाला परिवर्तनकारी संस्थान, ज्ञान का केंद्र, विचार प्रणेता और थिंक टैंक होगा। यह जी20 देशों के साथ काम करेगा।

Also read: देशों को विकास लक्ष्यों के लिए 4.5 लाख करोड़ डॉलर की जरूरत: उदय कोटक

कार्यबल की अध्यक्षता कर रहे टाटा समूह के मुख्य कार्याधिकारी राजेश गोपीनाथन ने कहा कि डिजिटल परिवर्तन पर मुख्य सिफारिशों में लंबे समय के लिए कर्ज मुहैया कराते हुए एमएसएमई के कायाकल्प को बढ़ावा देने के साथ डिजिटल भरोसे को बढ़ावा देने के लिए तालमेल वाले साइबर सुरक्षा मानक और व्यवस्था तैयार करना शामिल है।

कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक उदय कोटक वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धन के इंतजाम पर कार्यबल की अध्यक्षता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यबल ने सतत विकास के लक्ष्यों और दुनिया भर की जनता के हित के वास्ते निजी क्षेत्र के रकम जुटाने को बल देने पर काफी विचार किया। इसने सतत विकास के लक्ष्यों के लिए धन की कमी दूर करने में मदद के लिए एक ग्लोबल एसडीजी एक्सीलेरेशन फंड स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।

कोटक ने दुनिया भर के कारोबारियों से अपने मुनाफे का 0.2 फीसदी हिस्सा सामाजिक लक्ष्यों के लिए देने का आग्रह किया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा बदलाव, जैव विविधता और महासागर प्रदूषण के लिए संसाधन देने पर जोर दिया।

समावेशी वैश्विक मूल्य श्रृंखला पर बी20 ने चार सिफारिशें की हैं। इनमें लचीली और टिकाऊ वैश्विक मूल्य श्रृंखला बनाना, प्रौद्योगिकी और व्यापार 4.0, सेवा व्यापार में विविधता लाना और उसे आगे बढ़ाने तथा एलडीसी, एमएसएमई, महिलाओं एवं युवाओं के लिए समावेशी व्यापार को बढ़ावा देना शामिल है।

कामकाज के भविष्य पर गठित कार्यबल की अध्यक्ष और अपोलो हॉस्पिटल्स की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी ने कहा कि कामकाज की बदलती दुनिया में समावेशी और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना; पुन: कौशल सिखाकर और कौशल बढ़ाकर कौशल को अनिवार्य करने तथा कार्यबल की गतिशीलता बढ़ाने को सिफारिशों में शामिल किया है।

Also read: G-20 व्यापार मंत्रियों की बैठक में व्यापार को बढ़ावा देने पर सहमति, पर नहीं आया संयुक्त बयान

आर्थिक सशक्तीकरण के लिए वित्तीय समावेशन पर कार्यबल के अध्यक्ष और एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्तीय समावेशन और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए व्यवस्था तैयार करने पर जोर दिया। इसमें निजी क्षेत्र की अधिक भागीदारी, तेजी से डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को शामिल करने, दूसरों के बीच सीमा पार से भुगतान को प्रोत्साहित करने सहित 11 प्रमुख प्राथमिकता वाले विषय शामिल हैं।

परिषद की अध्यक्षता कर रहे भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि अफ्रीकी आर्थिक एकीकरण पर बी20 इंडिया ऐक्शन काउंसिल ने अफ्रीकी आर्थिक संघ को जी-20 में स्थायी रूप से शामिल करने के लिए बी-20 नेताओं के एक साथ आने का पुरजोर समर्थन किया है।

First Published : August 25, 2023 | 10:53 PM IST