अर्थव्यवस्था

विदेश भेजा गया ज्यादा धन

मासिक आंकड़ों के मुताबिक विदेश भेजे गए कुल धन में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से ज्यादा होती है, जो सालाना आधार पर 6.26 प्रतिशत बढ़कर 1.45 अरब डॉलर हो गया है

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- December 24, 2024 | 11:43 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक की उदारीकृत धनप्रेषण योजना (एसएलआर) के तहत विदेश भेजा गया धन अक्टूबर में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10.6 प्रतिशत बढ़कर 2.4 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले 2.17 अरब डॉलर था। आंकड़ों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर ज्यादा धन खर्च हुआ है।

वित्त वर्ष 2024 की अगस्त अक्टूबर तिमाही के दौरान भारतीयों ने 8.37अरब डॉलर विदेश भेजे हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 9.05 अरब डॉलर भेजा गया था।

मासिक आंकड़ों के मुताबिक विदेश भेजे गए कुल धन में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से ज्यादा होती है, जो सालाना आधार पर 6.26 प्रतिशत बढ़कर 1.45 अरब डॉलर हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.36 अरब डॉलर खर्च हुए थे।

First Published : December 24, 2024 | 10:57 PM IST