facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

CP व CD अधिक जारी होने से मुद्रा बाजार की दर ऊंची रहने का अनुमान

इस महीने मुद्रा बाजार की दर स्थिर रही है। इसमें 5-10 आधार अंक का मामूली उतार-चढ़ाव हुआ।

Last Updated- September 27, 2024 | 9:50 PM IST
CP, CD

इंडिया रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वाणिज्यिक पत्र (सीपी) और जमा प्रमाणपत्र (सीडी) अधिक जारी किए जाने के कारण मुद्रा बाजार की दरें मध्यम रूप से ऊंची बनी रहेंगी। हालांकि इसमें अगस्त के बाद के तीन महीनों में 40-60 आधार अंकों की गिरावट आई है।

इस महीने मुद्रा बाजार की दर स्थिर रही है। इसमें 5-10 आधार अंक का मामूली उतार-चढ़ाव हुआ। यह उतार-चढ़ाव तिमाही के अग्रिम कॉरपोरेट कर भुगतान और जीएसटी भुगतान में नकदी की अस्थिरता की वजह से है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी बैंकों का सीडी से धन जुटाना काफी बढ़ा है।

सरकारी बैंकों ने सिंतबर (24 सितंबर तक) में 97,900 करोड़ रुपये के सीडी जारी किए थे जबकि अगस्त में 56,400 करोड़ रुपये के सीडी जारी हुए थे। हालांकि निजी क्षेत्र के बैंकों ने इन साधनों का जबरदस्त ढंग से इस्तेमाल किया। निजी बैंकों ने 27,000 करोड़ रुपये की सीडी जारी की है जबकि बीते माह इन बैंकों ने 23,900 करोड़ रुपये की सीडी जारी की थी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सीडी जारी करने में यह उछाल तिमाही के अंत में की गई रिपोर्टिंग के कारण है, क्योंकि सीडी के माध्यम से जुटाई गई धनराशि को समग्र जमा के अंतर्गत शामिल किया जाता है।

First Published - September 27, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट