अर्थव्यवस्था

ITI affiliation: न्यू एज ITI के लिए संबद्धता होगी आसान

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने बीते सप्ताह सभी हितधारकों से परामर्श के लिए यह मसौदा जारी किया है।

Published by
शिवा राजौरा   
Last Updated- September 18, 2024 | 10:43 PM IST

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के नवीनतम मसौदा संबद्धता मानदंड में नई श्रेणी ‘न्यू एज आईटीआई’ के लिए अनुपालन बोझ को कम कर दिया गया है। इसका उद्देश्य उद्योग और व्यावसायिक प्रशिक्षण क्षेत्र में एकीकरण को मजबूत करना है।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने बीते सप्ताह सभी हितधारकों से परामर्श के लिए यह मसौदा जारी किया है। नए मानदंडों के अनुसार ‘न्यू एज आईटीआई’ को संबद्धता के लिए सामान्य कतार का पालन नहीं करना है।

प्रारूप संबद्धता मानदंडों के अनुसार, ‘निर्धारित संबद्धता पोर्टल पर एक नया सेक्शन शुरू किया जाएगा। इसमें चार महीने की समयसीमा में संबद्धता से संबंधित फैसला किया जाएगा। न्यू एज आईटीआई के लिए संबद्धता का पोर्टल पूरे साल खुला रहेगा ताकि आवेदन की प्रक्रिया लगातार चलती रहे।’ नए प्रारूप के मानदंड तब आए हैं जब आईटीआई कौशल विकास के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरे हैं।

First Published : September 18, 2024 | 10:43 PM IST