अर्थव्यवस्था

वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में निवेश की बौछार, PM Modi ने कहा-अगले 25 साल भारत के ‘अमृत काल’

सम्मेलन को संबोधित करते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशखेरन ने कहा कि धोलेरा में सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने पर बातचीत अंतिम चरण में है।

Published by
बीएस संवाददाता   
एजेंसियां   
Last Updated- January 10, 2024 | 11:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत को ‘विश्व मित्र’ बताते हुए आज कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए उम्मीद की नई किरण बन गया है और विश्व समुदाय भारत को स्थिरता का अहम स्तंभ, भरोसेमंद दोस्त और वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि का इंजन मानता है।

अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हाल ही में आजादी के 75 साल पूरे किए हैं और अब वह अगले 25 साल के भीतर विकसित देश बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।

देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपतियों, कंपनियों के आला अधिकारियों और संयुक्त अरब अमीरात के शिष्टमंडल के सामने उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य आजादी के 100 साल पूरे होने तक भारत को विकसित देश बनाने का है। इसलिए 25 साल का यह समय भारत का ‘अमृत काल’ है।’

मोदी ने कहा कि सभी प्रमुख रेटिंग एजेंसियां मानती हैं कि अगले कुछ साल में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।

उन्होंने कहा कि दुनिया में तेजी से हो रहे बदलाव के बीच भारत विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है। भारत ने दुनिया को उम्मीद दिखाई है कि साझा लक्ष्य तय किए जा सकते हैं और उन्हें हासिल भी किया जा सकता है। विश्व के कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता, समर्पण, प्रयास और अथक मेहनत दुनिया को ज्यादा सुरक्षित और समृद्ध बना रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि टिकाऊ उद्योग, बुनियादी ढांचा और विनिर्माण, नए जमाने के कौशल, भविष्य की तकनीक, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) तथा नवाचार, ग्रीन हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और इनकी पूरी व्यवस्था खड़ी करना ही भारत की प्राथमिकता हैं।

प्रधानमंत्री ने देश-विदेश की कंपनियों से भारत में निवेश का आह्वान किया, जिसके जवाब में देसी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने गुजरात में निवेश की कई घोषणाएं कर डालीं।

मारुति का 35,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने 35,000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में नया कारखाना लगाने का ऐलान किया और टाटा समूह ने भारी निवेश के साथ सेमीकंडक्टर बनाने वाली नई इकाई लगाने की घोषणा की। अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी ने भी गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना की घोषणा की।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशखेरन ने कहा कि धोलेरा में सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने पर बातचीत अंतिम चरण में है।

उन्होंने कहा, ‘समूह गुजरात में बड़ा सेमीकंडक्टर फैब कारखाना लगाने की बातचीत पूरी करने जा रहा है और 2024 में इस पर काम शुरू भी हो जाएगा।’ चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह अगले कुछ महीनों में गुजरात में 20 गीगावाट क्षमता की बैटरी स्टोरेज इकाई भी बनाएगा।’

अदाणी ने पिछले वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था मगर असल में उससे ज्यादा ही निवेश किया गया था।

इस बार उन्होंने राज्य में नए निवेश की योजना का खुलासा करते हुए कहा, ‘आज मैं आगे और निवेश करने का वादा करता हूं। हम कच्छके खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा हरित ऊर्जा पार्क बना रहे हैं। यह 725 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसमें30 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा तैयार होगी। यह पार्क अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। हम ‘आत्मनिर्भर’ भारत के लिए पर्यावरण के अनुकूल आपूर्ति श्रृंखला का विस्तार कर रहे हैं और सबसे बड़ा एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा तंत्र बना रहे हैं। इसमें सोलर पैनल, विंड टरबाइन, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर, ग्रीन अमोनिया, पीवीसी तथा तांबा एवं सीमेंट उत्पादन का विस्तार शामिल हैं।’

अदाणी गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगा

अदाणी ने कहा कि अगले पांच साल में समूह गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगा, जिससे 1 लाख से ज्यादा प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार मिलेंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात के लोगों से पांच प्रतिबद्धताएं की। अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस अगले 10 साल में में उल्लेखनीय निवेश के साथ गुजरात की विकास यात्रा में अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी। रिलायंस पर्यावरण के अनुकूल वृद्धि के मामले में गुजरात को दुनिया भर में अग्रणी बनाने में योगदान देगा। हम गुजरात को 2030 तक उसकी ऊर्जा जरूरत का आधा हिस्सा अक्षय ऊर्जा से पूरा करनेके लक्ष्य में मदद करेंगे। इसके लिए हमनेजामनगर में 5,000 एकड़ से ज्यादा में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स बनाने का काम शुरू कर दिया है।’

उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ने दुनिया में सबसे तेजी से 5जी नेटवर्क का विस्तार पूरा किया है और रिलायंस रिटेल ग्राहकों के लिए गुणवत्तापूर्ण उत्पाद लाने की अपनी रफ्तार बढ़ाएगी। साथ ही वह लाखों किसानों और छोटे विक्रेताओं को सशक्त भी बनाएगी।

आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल ने कहा कि उन्होंने एस्सार स्टील से खरीदी गई स्टील परियोजना के दूसरे चरण के विस्तार के लिए समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘2029 में जब समूची परियोजना पूरी होगी तो एएम/एनएस इंडिया के हजीरा संयंत्र की गिनती दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत स्टील संयंत्रों में होगी, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 2.4 करोड़ टन सालाना होगी। हमें पूरा भरोसा है कि गुजरात सरकार के सहयोग से हम अगले 5 साल में इस कारखाने का विस्तार पूरा कर लेंगे। हम स्टील के साथ ही अक्षय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे उभरते क्षेत्रों में निवेश करते रहेंगे।’

वेलस्पन न्यू एनर्जी ने कहा कि वह ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया का तंत्र विकसित करने के लिए गुजरात में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने गुजरात पीपावाव पोर्ट (जीपीपीएल) के साथ अहम गठजोड़ किया है। इसके तहत ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया एवं ग्रीन मीथेनॉल के उत्पादन के लिए कारखाना बनाने की संभावना तलाशी जाएगी।

निवेश की बौछार…

अदाणी समूह : 2 लाख करोड़ रुपये

टाटा समूह : 40,000 करोड़ रुपये

मारुति सुजूकी : 35,000 करोड़ रुपये

वेलस्पन : 40,000 करोड़ रुपये

First Published : January 10, 2024 | 11:00 PM IST