facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Interview: ब्याज दर में कटौती के लिए मत दे रहे हैं MPC सदस्य जयंत वर्मा, कहा- देरी से 1% गंवा देंगे GDP ग्रोथ

'यह सही है कि तटस्थ दर का अनुमान लगाने में कई कठिनाइयां है, लेकिन मौद्रिक नीति तय करते समय कुछ अनुमानों (चाहे इकोनॉमेट्रिक हों या जजमेंटल) की उपेक्षा नहीं की जा सकती है।'

Last Updated- August 25, 2024 | 10:09 PM IST
“Expect real repo rate to remain elevated for extended period”

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति में बाहरी सदस्य जयंत वर्मा फरवरी 2024 की समीक्षा बैठक से ही ब्याज दर में कटौती के लिए मत दे रहे हैं। मनोजित साहा से बातचीत में उन्होंने कहा कि दर में कटौती में देरी करने से वृद्धि की कुर्बानी देनी होगी तथा इस तरह का नुकसान एक साल और करना दुर्भाग्यपूर्ण होगा। अगस्त की बैठक बाहरी सदस्यों के लिए आखिरी बैठक थी, जिनका कार्यकाल 4 साल होता है। संपादित अंश…

मौद्रिक नीति समिति की बैठक के ब्योरे में आपने कहा है कि पिछले कुछ साल के दौरान उठाए गए कई नीतिगत कदमों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर क्षमता 8 फीसदी के आसपास पहुंच गई है। लेकिन एक विचार यह भी है कि उत्पादन में एक अंतर है, जिससे मांग के दबाव का संकेत मिलता है। आप महंगाई दर पर मांग की ओर से पड़ने वाले दबाव के असर को किस तरह से देखते हैं?

मुझे कोई अतिरिक्त मांग या सरगर्मी नजर नहीं आ रही है। इसके विपरीत मांग की कमी को लेकर तमाम संकेत हैं। मुख्य महंगाई दर अत्यंत नीचे है, निजी पूंजीगत व्यय की बहाली में देरी हो रही है और उपभोक्ताओं का भरोसा कम स्तर पर है। महंगाई दर में कमी की सुस्त रफ्तार खाद्य आपूर्ति के झटकों की वजह से है, न कि मांग के दबाव की वजह से है।

आपने यह भी कहा है कि धनात्मक वास्तविक ब्याज दर 2.1 फीसदी है और रीपो रेट में 50 आधार अंक कटौती करने की गुंजाइश है। ऐसा विचार है कि तटस्थ दर या वास्तविक दर एक सैद्धांतिक अवधारणा है और नीति निर्माण के मकसद से यह भ्रमित करने वाली है। आपकी क्या राय है?

यह सही है कि तटस्थ दर का अनुमान लगाने में कई कठिनाइयां है, लेकिन मौद्रिक नीति तय करते समय कुछ अनुमानों (चाहे इकोनॉमेट्रिक हों या जजमेंटल) की उपेक्षा नहीं की जा सकती है। मौद्रिक नीति की सख्ती के लिए मूल्यांकन का सिर्फ एक मानदंड वास्तविक ब्याज दर है। इस मकसद के लिए नॉमिनल रीपो रेट बेकार है।

अगर वित्त वर्ष 2025 के आखिर तक रीपो रेट 6.5 फीसदी बना रहता है तो वृद्धि में कितनी कमी का अनुमान है?

मौद्रिक नीति का असर 3 से 5 तिमाही बाद दिखता है। अगर मौद्रिक नीति में ढील देने में 2025-26 तक की देरी की जाती है तो इससे वित्त वर्ष 2026-27 की वृद्धि दर जोखिम में पड़ेगी। हम पहले ही 2024-25 में जीडीपी की एक फीसदी वृद्धि गंवाने की ओर हैं और एक बार फिर 2025-26 में ऐसा होगा। इस नुकसान को एक और साल खींचना दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

क्या आपको लगता है कि रिजर्व बैंक का काम मुख्य महंगाई दर पर लगाम लगाना होना चाहिए, न कि समग्र महंगाई पर?

मौद्रिक नीति समिति के पास सरकार द्वारा तय वैधानिक आदेश है। हमारा काम उस लक्ष्य के अनुरूप काम कहना है, जो समग्र (हेडलाइन) खुदरा महंगाई से जुड़ा है। यह सरकार को फैसला करना होगा कि जरूरी होने पर वह लक्ष्य में संशोधन करे।

महंगाई दर का मौजूदा लचीला ढांचा 31 मार्च 2026 तक के लिए है। ढांचे में सुधार के लिए आपका क्या सुझाव है?

मैं महंगाई के लचीले लक्ष्य के पक्ष में रहा हूं, जो अनपेक्षित झटकों से निपटने का प्रभावी साधन है। कुल मिलाकर मैं अपने अनुभव से संतुष्ट हूं और इसमें सुधार करने को लेकर मेरा कोई सुझाव नहीं है।

First Published - August 25, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट