वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को भारत सरकार द्वारा किए गए मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) का लाभ उठाने का अनुरोध किया है। अब तक भारत ने अपने व्यापारिक साझेदारों के साथ 13 एफटीए पर हस्ताक्षर किए हैं।
गोयल ने पुनर्गठित व्यावार बोर्ड की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें भारत के निर्यात के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। साथ ही 2030 तक 2 लाख करोड़ डॉलर के निर्यात के लक्ष्य के मुताबिक बनी रणनीतियों व कदमों की स्थिति की पर भी विचार किया गया।
इस बैठक में विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) में चिह्नित प्राथमिकताओं और रणनीतियों व अब तक उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की गई, जिससे निर्यात में वृद्धि हो सके।
बयान में कहा गया है कि पुनर्गठित व्यापार बोर्ड नियमित चर्चा के अवसर मुहैया कराता है।