देश में खाद्य तेल की कमी और बढ़ती महंगाई की समस्या के मद्देनजर भारत ने आज कहा कि सोया तेल का प्रमुख उत्पादक ब्राजील संकट से उबारने में भारत की मदद कर सकता है।
यहां सीआईआई के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने कहा कि कृषि क्षेत्र में ब्राजील की स्थिति मजबूत है। हम खाद्य संकट और सोया तेल की कमी के संकट का सामना कर रहे हैं। हमें भारत और ब्राजील के बीच एक नई साझीदारी करनी होगी। नाथ ने कहा कि विश्व खाद्य संकट के दौर से गुजर रहा है लेकिन लोग अमेरिकी सब-प्राइम संकट को लेकर ज्यादा चिंतित हैं।
उन्होंने कहा कि सब-प्राइम संकट के बारे में चर्चा हो रही है लेकिन खाद्य संकट को लेकर कोई बात नहीं हो रही। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में खाद्य तेलों के खुदरा मूल्य में तीस प्रतिशत से ज्यादा तेजी दर्ज की गई है जबकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर करीब छह प्रतिशत के स्तर को छूने के निकट हैं।