भारत ब्राजील से कर सकता है सोया तेल का आयात

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:07 PM IST

देश में खाद्य तेल की कमी और बढ़ती महंगाई की समस्या के मद्देनजर भारत ने आज कहा कि सोया तेल का प्रमुख उत्पादक ब्राजील संकट से उबारने में भारत की मदद कर सकता है।


यहां सीआईआई के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने कहा कि कृषि क्षेत्र में ब्राजील की स्थिति मजबूत है। हम खाद्य संकट और सोया तेल की कमी के संकट का सामना कर रहे हैं। हमें भारत और ब्राजील के बीच एक नई साझीदारी करनी होगी।  नाथ ने कहा कि विश्व खाद्य संकट के दौर से गुजर रहा है लेकिन लोग अमेरिकी सब-प्राइम संकट को लेकर ज्यादा चिंतित हैं।


उन्होंने कहा कि सब-प्राइम संकट के बारे में चर्चा हो रही है लेकिन खाद्य संकट को लेकर कोई बात नहीं हो रही।  उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में खाद्य तेलों के खुदरा मूल्य में तीस प्रतिशत से ज्यादा तेजी दर्ज की गई है जबकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर करीब छह प्रतिशत के स्तर को छूने के निकट हैं।

First Published : March 26, 2008 | 11:41 PM IST