facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

भारत ने दी रेटिंग बढ़ाने की दलील

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च के दौरान) में वृद्धि के आंकड़े बेहतर होकर 7.4 प्रतिशत हो गए हैं, जो 4 तिमाही में सबसे ऊंचा आंकड़ा है। 

Last Updated- June 05, 2025 | 11:17 PM IST
Moody's
प्रतीकात्मक तस्वीर

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को एनॉलिस्ट फर्म मूडीज रेटिंग्स के साथ हुई बैठक में भारत की वृहद आर्थिक स्थिरता, राजकोषीय विवेक और महंगाई दर में कमी का हवाला देते हुए रेटिंग अपग्रेड करने का मामला उठाया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

एक हफ्ते पहले ही देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनंतिम आंकड़े जारी हुए हैं, जिनसे पता चलता है कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च के दौरान) में वृद्धि के आंकड़े बेहतर होकर 7.4 प्रतिशत हो गए हैं, जो 4 तिमाही में सबसे ऊंचा आंकड़ा है। 

रेटिंग एजेंसी के साथ यह विचार विमर्श हाल में भारत-पाकिस्तान टकराव और वैश्विक व्यापार में बढ़ते तनावों के बीच हुआ है। भारत के तेज आंतरिक वृद्धि के चालकों, बड़ी घरेलू अर्थव्यवस्था और वस्तु व्यापार का हवाला देते हुए मूडीज रेटिंग्स ने हाल ही में कहा था कि अमेरिकी शुल्क और वैश्विक व्यापार से जुड़ी बाधाओं से निपटने के मामले में भारत कई अन्य उभरते बाजारों से बेहतर स्थिति में है।   

मूडीज ने कहा कि मई की शुरुआत में हुई झड़प और उसके बाद भारत-पाकिस्तान तनाव का असर भारत की तुलना में पाकिस्तान की वृद्धि पर ज्यादा पड़ेगा। मगर एजेंसी ने यह भी कहा था कि अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले चीन के अधिकांश सामान पर शुल्क की वजह से वैश्विक वृद्धि बाधित होगी और कैलेंडर वर्ष 2025 में भारत की आर्थिक वृद्धि 6.7 प्रतिशत के पहले के अनुमान से घटकर 6.3 प्रतिशत रह सकती है। 

इस साल मई में ग्लोबल सॉवरिन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस ने भारत की दीर्घकालिक विदेशी और स्थानीय मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को बीबीबी-लो से बढ़ाकर स्थिर धारणा के साथ बीबीबी कर दिया था। मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस ने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सीमित क्षेत्र में ही रहेगा और इसका मध्यावधि में भारत की वृद्धि की संभावनाओं या कर्ज लेने की पात्रता पर नहीं पड़ेगा। एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा है कि रेटिंग पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, लेकिन क्षेत्रीय तनाव की स्थिति के कारण उपजी अस्थिरता लंबे समय तक बनी रही तो इसका असर सॉवरिन क्रेडिट प्रोफाइल पर पड़ सकता है।  जून 2020 में मूडीज ने भारत की रेटिंग बीएए-2 से घटाकर नकारात्मक परिदृश्य के साथ बीएए-3 कर दी।  सुधार की रफ्तार सुस्त होने और सुस्त वृद्धि का हवाला देते हुए ऐसा किया गया था।

First Published - June 5, 2025 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट