अर्थव्यवस्था

IIP: आर्थिक मोर्चे पर झटका, फरवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की रफ्तार पड़ी धीमी

IIP Data: इस साल फरवरी में माइनिंग सेक्टर का उत्पादन आठ फीसदी और बिजली उत्पादन 7.5 फीसदी बढ़ा।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 12, 2024 | 6:54 PM IST

IIP Data: अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर भारत के लिए एक बड़ी खबर आई है। साल 2024 के दूसरे महीने यानी फरवरी में भारत का औद्योगिक उत्पादन (IIP) पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 0.3 फीसदी घटकर 5.7 फीसदी पर आ गया। NSO ने शुक्रवार को ये आंकड़े जारी किए।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़ा

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2024 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़ा, जो एक साल पहले इसी महीने में 5.9 प्रतिशत बढ़ा था।

माइनिंग सेक्टर का उत्पादन आठ फीसदी बढ़ा

इस साल फरवरी में माइनिंग सेक्टर का उत्पादन आठ फीसदी और बिजली उत्पादन 7.5 फीसदी बढ़ा। बीचे वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-फरवरी के दौरान IIP 5.9 प्रतिशत बढ़ा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 5.6 प्रतिशत था।

Also read: Forex Reserves: नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 648 अरब डॉलर के पार

रिटेल इंफ्लेशन मार्च में घटकर 4.85 फीसदी पर आई

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित महंगाई मार्च में सालाना आधार पर 0.24 फीसदी कम होकर 4.85 फीसदी पर आ गई। पिछले 5 महीने में खुदरा महंगाई दर का यह सबसे निचला स्तर है। इससे पहले, अक्टूबर 2023 में खुदरा महंगाई दर सबसे कम 4.87 प्रतिशत थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में फूड बॉस्केट में महंगाई 8.52 प्रतिशत थी, जो फरवरी में 8.66 प्रतिशत थी। फरवरी में खुदरा महंगाई 5.09 फीसदी और एक साल पहले की समान अवधि यानी मार्च 2023 में यह 5.66 फीसदी पर थी।

First Published : April 12, 2024 | 6:32 PM IST