केंद्र सरकार ने अपने राष्ट्रीय खाते के आंकड़ों (national account statistics) को जारी करने के समय में बदलाव करने के लिए डेटा कैलेंडर में बदलाव किया है।
द इकॉनमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसरा, अब नए कैलेंडर के हिसाब से सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) इस साल फरवरी के आखिरी दिन राष्ट्रीय आय (national income), उपभोग व्यय (consumption expenditure), बचत और पिछले वित्तीय वर्ष के पूंजी निर्माण (saving, and capital formation of the previous fiscal year) के आंकड़े जारी करेगा। पहले इसे जनवरी के आखिरी वर्किंग डे पर जारी किया जाता था।
अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कदम प्रमुख आधिकारिक आंकड़ों के रिलीज के समय को सही क्रम में सेट करने के लिए और साथ ही बजट से पहले किसी भी तरह के कन्फ्यूज़न से बचने के लिए ये कदम उठाया गया है।
इससे पहले, इस डेटा को जारी करने की तारीख 31 जनवरी थी, यानी बजट से ठीक दो दिन पहले, और यही कारण था कि बजट में इस डेटा को शामिल नहीं किया जा सकता था।
इससे पहले, मोदी सरकार ने साल 2017 में बजट पेश की तारीख को बदल कर 1 फरवरी किया था। इसके पहले बजट को फरवरी के आखिरी वर्किंग डे पर पेश करनी की परंपरा थी।