अर्थव्यवस्था

आईएमएफ-विश्व बैंक की बैठक में शामिल होंगी वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री ग्लोबल सॉवरिन ऋण गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगी, जहां ऋण के पुनर्गठन पर हुई प्रगति पर चर्चा होगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 09, 2023 | 11:07 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आईएमएफ-विश्व बैंक की सालाना बैठक और जी-20 की वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की चौथी बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को मोरक्को के मराकेश शहर के लिए रवाना होंगी।

एफएमसीबीजी बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था और क्रिप्टो संपत्तियों को लेकर 21वीं सदी की साझा चुनौतियों के समाधान करने हेतु बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमबीडी) को मजबूत करने पर जोर होगा।

उम्मीद की जा रही है कि एफएमसीबीजी की बैठक के दौरान सीतारमण इंडोनेशिया, मोरक्को, ब्राजील, स्विटजरलैंड, जर्मनी और फ्रांस के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगी।

वित्त मंत्री ग्लोबल सॉवरिन ऋण गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगी, जहां ऋण के पुनर्गठन पर हुई प्रगति पर चर्चा होगी और जी20 देशों के समर्थन के तरीकों और साधनों का पता लगाया जाएगा।

सीतारमण जापान की अध्यक्षता में आयोजित जी7 अफ्रीका मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन और लचीले व समावेशी आपूर्ति श्रृंखला संवर्धन (आरआईएसई) में साझेदारी को लेकर व्यापक आर्थिक दृष्टिकोण पर चर्चा में भी हिस्सा लेंगी।

साथ ही वह जर्मन फेडरल मंत्रालय की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजिस एमडीबी इवॉल्यूशन पर आयोजित एक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा यूएस ट्रेजरी द्वारा आयोजित एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम में भी वित्त मंत्री शामिल होंगी।

First Published : October 9, 2023 | 11:06 PM IST