facebookmetapixel
IPO नियमों में बदलाव का सेबी का प्रस्ताव, प्री-आईपीओ गिरवी शेयरों के लॉक-इन नियम में होगा सुधारफ्लेक्सीकैप व गोल्ड ईटीएफ बने पसंदीदा, मिड और स्मॉलकैप फंड्स की चमक पड़ी फीकीS&P Global का अनुमान: वित्त वर्ष 26 में असुरक्षित ऋणों में बढ़ेगा दबाव और फंसेगा अधिक धनSBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशादो दशक बाद देश में माइग्रेशन पर बड़ा सर्वे, नागरिकों के जीवन और आय पर असर का होगा आकलननिर्यात संवर्धन मिशन के तहत बनेगी कार्यान्वयन प्रक्रिया, MSME और निर्यातकों को मिलेगा नया समर्थनशिवराज सिंह चौहान ने पेश किया बीज विधेयक 2025 का मसौदा, किसानों के अधिकारों पर मचा विवादमहिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौताMFI सेक्टर में 4.5 करोड़ खातों की कमी से बढ़ी चिंता, DFS सचिव ने कहा: यह आत्ममंथन का समयटूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCS

तेज सुधार की उम्मीद पर ग्रहण

Last Updated- December 15, 2022 | 1:24 AM IST

कोविड-19 से बदहाल हुई अर्थव्यवस्था और इससे पैदा हुईं अनिश्चितताएं बरकरार रहने से लोग खर्च करने से गुरेज कर रहे हैं। इससे अर्थव्यवस्था में गिरावट के बाद तेज सुधार (वी-शेप रिकवरी) की उम्मीद भी धूमिल हो रही है। नाजुक हालात के मद्देनजर वित्त मंत्रालय अब सतर्क हो गया है और तेज सुधार के अपने अनुमान की भी समीक्षा
शुरू कर दी है। इस बारे में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,’आर्थिक हालात के संकेत देने वाले विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हम अनुमान में बदलाव करते रहते हैं। फिलहाल अर्थव्यवस्था धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, इसलिए तेज सुधार का हमारा अनुमान सही साबित नहीं हो सकता है।’
अगस्त में मंत्रालय ने अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा था कि देश में आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। समीक्षा में कहा गया था कि अप्रैल-जून में लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत गिरावट आई थी।
अधिकारी ने कहा कि अगस्त में हमारा अनुमान कुछ खास संकेतों जैसे वाहनों एवं ट्रैक्टरों की बिक्री, ई-वेल बिल संग्रह आदि पर आधारित था। इन सभी गतिविधियों में तेजी आई थी और पांबदी धीरे-धीरे समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ये नतीजे सामने आए थे। हालांकि अब जो हालात बने हैं उनसे यही लग रहा है कि लोग अधिक खर्च नहीं कर रहे हैं और जिन लोगों को सरकार से सीधी मदद मिल रही है वे भी बचत करने में लगे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘आर्थिक प्रोत्साहन के तहत सरकार ने बड़ी मात्रा में नकदी अंतरित की थी, लेकिन लाभार्थियों ने इनका इस्तेमाल नहीं किया था। इससे संकेत मिल रहे हैं कि लोग अनिश्चितताओं के बीच खर्च से अधिक बचत पर ध्यान दे रहे हैं।’
दूसरे चरण की प्रोत्साहन रकम के बारे में अधिकारी ने कहा कि इस पर काम जारी है और सभी विभागों से उनके सुझाव लिए जा रहे हैं। अधिकारी ने दूसरे चरण के प्रोत्साहन की विस्तार से कोई जानकारी देने से मना कर दिया और केवल इतना कहा कि सरकार कोविड-19 से पैदा हुए स्वास्थ्य संकट में कमी आने का इंतजार कर रही है। सरकार की तरफ से जारी पहले चरण के आर्थिक प्रोत्साहन में 2 लाख करोड़ रुपये (सकल घरेलू उत्पाद का 1 प्रतिशत) का अतिरिक्त व्यय जैसे उपाय शामिल थे।
आखिर मंत्रालय ने तेज सुधार आने का अनुमान क्यों जताया? इस बारे में वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा,’ई-वे बिल, बिजली खपत, सीमेंट, इस्पात की बिक्री, रेल से माल ढुलाई आदि पहलुओं पर गौर करें तो अप्रैल और मई के बाद इनमें 85 से 90 प्रतिशत तक सुधार हो गया था। अगर आप इन आंकड़ों पर गौर करें तो सुधार तो हो रहा है। वी-शेप रिकवरी का मतलब पहले गिरावट और फिर तेजी आना है। विनिर्माण क्षेत्र में यह प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन सेवा क्षेत्र में ऐसा नहीं हो पाया हो पाया है।

First Published - September 24, 2020 | 12:47 AM IST

संबंधित पोस्ट