अर्थव्यवस्था

Dollar vs Rupee: निवेशकों की पूंजी निकासी से डॉलर के मुकाबले रुपया नरम

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों और आयातकों की महीने के अखिर में डॉलर की मांग के कारण रुपये में गिरावट आई।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- May 31, 2024 | 10:33 PM IST

Dollar vs Rupee: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 83.49 प्रति डॉलर (अस्थायी आंकड़ा) पर बंद हुआ। देसी शेयर बाजार में उतार चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निर्बाध पूंजी निकासी के बीच रुपये में गिरावट आई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि महीने के अंत में तेल विपणन कंपनियों की डॉलर मांग बढ़ने से भी रुपये पर दबाव बढ़ा। मगर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण इसे कुछ सहारा मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर खुला।

कारोबार के दौरान यह 83.23 तक चढ़ा और 83.49 तक लुढ़का। दिन के अंत में यह 20 पैसे लुढ़ककर 83.49 प्रति डॉलर (अस्थायी आंकड़ा) पर बंद हुआ। रुपया पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की तेजी के साथ 83.29 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों और आयातकों की महीने के अखिर में डॉलर की मांग के कारण रुपये में गिरावट आई।

उन्होंने कहा, ‘चुनाव परिणामों को लेकर अनिश्चितता के बीच घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव भी रुपये पर दबाव डाल सकता है। मगर वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख से रुपये को कुछ सहारा मिल सकता है।’

First Published : May 31, 2024 | 10:25 PM IST