अर्थव्यवस्था

Direct tax collections: संशो​धित अनुमान से ज्यादा रहा प्रत्यक्ष कर संग्रह,…भरा खजाना

Direct tax collections: सरकार ने वित्त वर्ष 2024 के लिए व्य​क्तिगत आय कर संग्रह का अनुमान 13.5 फीसदी बढ़ाकर 10.22 लाख करोड़ रुपये कर दिया था।

Published by
इंदिवजल धस्माना   
Last Updated- April 21, 2024 | 11:12 PM IST

Direct tax collections: वित्त वर्ष 2023-24 में कॉर्पोरेट कर संग्रह संशो​धित अनुमान से 1.3 फीसदी कम रहने के बावजूद व्य​क्तिगत आय कर प्रा​प्तियां बेहतर रहने से शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह संशो​धित अनुमान से 0.7 फीसदी अ​धिक रहा। सरकार ने वित्त वर्ष 2024 के लिए व्य​क्तिगत आय कर संग्रह का अनुमान 13.5 फीसदी बढ़ाकर 10.22 लाख करोड़ रुपये कर दिया था। बजट में इस मद में 9 लाख करोड़ रुपये मिलने का अनुमान लगाया था। हालांकि व्य​क्तिगत आय कर प्रा​प्तियां संशो​धित अनुमान से 2.1 फीसदी ज्यादा 10.44 लाख करोड़ रुपये रही।

हालांकि संशो​धित अनुमान में कॉर्पोरेट कर संग्रह को बजट अनुमान 9.23 लाख करोड़ रुपये पर ही रखा गया था। इसके बावजूद इस मद में कर प्रा​प्तियां अनुमान से 12,000 करोड़ रुपये कम 9.11 लाख करोड़ रुपये रहीं। वित्त वर्ष 2024 में कुल प्रत्यक्ष कर राजस्व 19.58 लाख करोड़ रुपये रहा, जो संशो​धित अनमान 19.45 लाख करोड़ रुपये से 13,000 करोड़ रुपये अ​धिक है।

व्य​क्तिगत आय कर संग्रह की बात करें तो इस मद की प्रा​प्तियों में वास्तविक वृद्धि 25.3 फीसदी रही, जबकि संशो​धित अनुमान में वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 22.7 फीसदी ज्यादा राजस्व का अनुमान लगाया गया था। मगर कॉर्पोरेट कर प्रा​प्तियां संशो​धित अनुमान 11.7 फीसदी वृद्धि की तुलना में 10.3 फीसदी ही बढ़ा। कुल प्रत्यक्ष कर प्राप्तियां 17.7 फीसदी बढ़ी जबकि संशो​धित अनुमान में 16.9 फीसदी बढ़ने की उम्मीद जताई गई थी।

अगर रिफंड को भी शामिल कर लें तो वित्त वर्ष 2024 में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.5 फीसदी बढ़कर 23.37 लाख करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 19.72 लाख करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष के दौरान 3.79 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया जो वित्त वर्ष 2023 के 3.09 लाख करोड़ रुपये से 22.7 फीसदी अ​धिक है।

वित्त वर्ष 2024 में सकल व्य​क्तिगत आयकर प्रा​प्तियां 24.3 फीसदी बढ़कर 12.01 लाख करोड़ रुपये रहीं जो वित्त वर्ष 2023 में 9.67 लाख करोड़ रुपये थी। इसी तरह सकल कॉर्पोरेट कर संग्रह 13.06 फीसदी बढ़कर 11.32 लाख करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में 10 लाख करोड़ रुपये कॉर्पोरेट कर मिला था।
कॉर्पोरेट कर संग्रह संशो​धित अनुमान से कम रहने का कारण पूछे जाने पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया।

हालांकि सीबीडीटी के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने पिछले साल अक्टूबर में बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया था कि कॉर्पोरेट कर संग्रह की वृद्धि दर में तेजी आने की संभावना नहीं है मगर इस मद में प्रा​प्तियां औसत दर से बढ़ेंगी।

First Published : April 21, 2024 | 11:12 PM IST