अर्थव्यवस्था

DGTR वेबसाइट डिजाइन करने के लिए एजेंसी नियुक्त करेगा

Published by
भाषा
Last Updated- April 17, 2023 | 3:09 PM IST

वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाला व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) अपनी वेबसाइट के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन और रखरखाव के लिए एजेंसी को नियुक्त करने की योजना बना रहा है। निदेशालय उद्योग जगत के लिए व्यापक और त्वरित व्यापार रक्षा तंत्र मुहैया कराता है। इसने एक एजेंसी को नियुक्त करने के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किया है।

प्रस्ताव में कहा गया है, ”डीजीटीआर ने एआरटीआईएस (भारतीय उद्योग और अन्य हितधारकों के लिए व्यापार उपचार हेतु आवेदन) वेब अनुप्रयोग के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन, और रखरखाव के लिए एक एजेंसी को नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा है।”

विभिन्न व्यापार उपचारात्मक उपायों के संबंध में आवेदन, प्रतिक्रिया और अन्य प्रस्तुतियां देने के लिए एआरटीआईएस वेब अनुप्रयोग को विकसित किया जा रहा है। इच्छुक एजेंसियां 22 मई तक अपना प्रस्ताव सौंप सकती हैं।
रमण

First Published : April 17, 2023 | 3:09 PM IST