अर्थव्यवस्था

ब्रिटेन की महंगाई दर ने पार किया अनुमान, विश्लेषक भी हो गए हैरान

Published by   भाषा
- 22/03/2023 3:35 PM IST

ब्रिटेन में चार महीने में पहली बार फरवरी में मुद्रास्फीति की दर बढ़ी है। खाने-पीने का सामान और ऊर्जा के दाम बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ी है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से बुधवार को बताया गया कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) फरवरी में बढ़कर 10.4 प्रतिशत पर पहुंच गया जो इससे पिछले महीने 10.1 प्रतिशत था।

ताजा आंकड़ों से विश्लेषक हैरान हैं। उन्होंने अनुमान जताया था कि मुद्रास्फीति घटकर 9.9 प्रतिशत पर आ जाएगी। मुद्रास्फीति बढ़ने से बैंक ऑफ इंग्लैंड पर भी ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है। बैंक गुरुवार को होने वाली बैठक में इस बारे में कोई फैसला ले सकता है।

खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने 16.7 प्रतिशत थी। हालांकि, अर्थशास्त्रियों का मानना है कि साल के अंत तक कीमतों में तेज गिरावट आएगी।

बैंक ऑफ इंग्लैंड का अनुमान है कि मुद्रास्फीति इस साल के अंत तक घटकर 2.9 प्रतिशत रह जाएगी।