World Cup

कौन हैं इंग्लैंड पर भारी पड़ने वाले रचिन रवींद्र? क्या है सचिन और द्रविड़ से कनेक्शन

रचिन रवींद्र ने मात्र 82 गेंदों में शतक जड़ दिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 05, 2023 | 8:40 PM IST

पाकिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में तूफानी पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच में कमाल कर दिया। इग्लैंड के खिलाफ मैच में 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था।

उसके बाद डेवॉन कॉन्वे का साथ निभाने रचिन रवींद्र आए। भारतीय मूल के रवींद्र का यह पहला वर्ल्ड कप मैच था। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। और इंग्लैंड को हाथों से मैच खींच लिया। उन्होंने इस दौरान पहला वनडे शतक जड़ा और न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई।

क्या है रचिन रवींद्र का भारत से नाता?

भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी रचिन रवीन्द्र आजकल चर्चा में हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मै में शतक लगाने वाले रवीन्द्र का भारत से स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है। वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड में जन्मे, रवींद्र के पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति और उनकी मां दीपा कृष्णमूर्ति हैं। क्रिकेट प्रेमी सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट रवि 1990 के दशक में बेंगलूरु से न्यूजीलैंड चले गए थे। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने रचिन का नाम भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से प्रेरणा लेकर ही रखा है। उन्होंने रचिन नाम राहुल द्रविड़ के ‘रा’ और सचिन तेंदुलकर के ‘चिन’ को मिलाकर रखा।

कैसे शुरू हुआ रचिन रवींद्र का सफर?

रचिन ने पहली बार क्रिकेट जगत में तब दिखे जब उन्हें न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम में चुना गया। रवींद्र ने 2016 और 2018 में अंडर-19 विश्व कप खेला। उन्होंने न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट में सभी को प्रभावित किया और आखिरकार 2021 में टी20I में अपने देश के लिए डेब्यू किया।

उन्होंने टेस्ट डेब्यू से पहले 6 टी20I मैच खेले। हालांकि, लंबे फॉर्मेट में उन्होंने खास कमाल नहीं किया था इसी वजह से उन्हें वनडे क्रिकेट में जगह नहीं मिल रही थी। बहरहाल, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और आखिरकार इस साल की शुरुआत में वह न्यूजीलैंड की वनडे टीम में शामिल कर लिए गए और तब से ही टीम के नियमित सदस्य हैं।

First Published : October 5, 2023 | 8:40 PM IST