World Cup

भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विश्व कप फाइनल को रिकॉर्ड 30 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा: डिज्नी स्टार

डिज्नी+हॉटस्टार ने पूरे World Cup टूर्नामेंट में अपना ही रिकॉर्ड पांच बार तोड़ा और फाइनल मैच में एक वक्त में अधिकतम 5.9 करोड़ दर्शकों का आंकड़ा हासिल किया।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 23, 2023 | 7:46 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के सीधे प्रसारण को टेलीविजन पर 30 करोड़ से अधिक दर्शकों ने देखा। डिज्नी स्टार ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ ही यह अबतक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया।

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता डिज्नी स्टार ने बार्क के आंकड़ों का हवाला देते हुए एक बयान में कहा कि टूर्नामेंट ने पहली बार 50 करोड़ से अधिक दर्शकों की संख्या को पार किया।

विश्व कप का सजीव प्रसारण 51.8 करोड़ टीवी दर्शकों ने देखा। बयान में कहा गया कि टूर्नामेंट के लाइव टीवी प्रसारण को कुल 422 अरब मिनट तक देखा गया, जिससे यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला आईसीसी विश्व कप बन गया।

कंपनी ने कहा, ‘‘30 करोड़ से अधिक प्रशंसकों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण देखा, जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया।’’

किसी एक वक्त में सबसे अधिक दर्शक संख्या के लिहाज से फाइनल मैच ने 13 करोड़ आंकड़ा छुआ, जबकि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में यह संख्या 7.5 करोड़ थी। फाइनल मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गया।

इसके अलावा कंपनी ने कहा कि उसकी स्ट्रीमिंग शाखा डिज्नी+हॉटस्टार ने पूरे टूर्नामेंट में अपना ही रिकॉर्ड पांच बार तोड़ा और फाइनल मैच में एक वक्त में अधिकतम 5.9 करोड़ दर्शकों का आंकड़ा हासिल किया।

First Published : November 23, 2023 | 7:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)