World Cup

ICC World Cup 2023: डेविड वॉर्नर के वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

वॉर्नर से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) और एबी डीविलियर्स के नाम संयुक्त रूप से था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 08, 2023 | 3:07 PM IST

ICC World Cup 2023: डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में एक बड़ा करनामा अपने नाम कर लिया। सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाने के साथ ही वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वह यह कारनामा करने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।

सबसे कम इनिंग में पूरे किए 1000 रन

वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने 1000 रन केवल 19 पारियों में पूरे किए हैं। इसके साथ ही वह सबसे कम पारियों में 1000 CWC रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) और एबी डीविलियर्स के नाम संयुक्त रूप से था। दोनों ने 20 पारियों में यह कारनामा किया था।

इसके पहले चेन्नई में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम इस मैच में शुभमन गिल के बगैर ही उतरी क्योंकि गिल की तबियत अभी पूरी तरह ठीक नहीं है। गिल की जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है और वही रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और बुमराह ने पारी के तीसरे ओवर में ही मिचेल मार्श (0) के रूप में भारत का पहला कामयाबी दिला दी। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7.5 ओवर में 1 विकेट पर 31 रन बना लिए हैं वॉर्नर 15 और स्टीव स्मिथ 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

First Published : October 8, 2023 | 3:03 PM IST