India vs Australia, T20 Match: ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका ICC Mens’ T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम के रूप में शामिल हो गई है। इससे पहले चैंपियन इंग्लैंड इस लिस्ट में शामिल होने वाली पहली टीम बनी थी। आज यानी 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला जाएगा। जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए अपना नाम दर्ज कराने में सफल होगी।
ग्रुप 2 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ साउथ अफ्रीका ICC Mens’ T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार, दोनों सेमीफाइनल 27 जून, गुरुवार को होंगे।
ग्रुप 1 से, भारत, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दौड़ में हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच 24 जून को रात 8 बजे होगा। अब ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो भारत को हराना होगा। लेकिन, यह मैच ऑस्ट्रेलिया हार जाता है और अफगानिस्तान अगला मैच जीत जाता है तो फिर 2021 की चौंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में तब भारत और अफगानिस्तान ग्रुप A से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।
यह भी पढ़े: Australia vs India, weather forecast: सेंट लूसिया में कैसा रहेगा आज का मौसम? जानें हर घंटे का ब्यौरा
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 24 जून को सुपर 8 का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच होने वाला ग्रुप 1 का मैच में एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आयोजित होगा।
आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप सुपर आठ चरण के अपने आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को हराकर अंतिम चार में प्रवेश के इरादे से उतरेगी जबकि अफगानिस्तान से अप्रत्याशित हार के बाद आस्ट्रेलिया के लिये यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है।
भारतीय टीम लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जाना चाहेगी। वहीं अफगानिस्तान से शनिवार की रात को हारी 2021 की चैम्पियन आस्ट्रेलियाई टीम को हारने पर बाहर होना पड़ सकता है। अफगानिस्तान से हारने के बाद अब आस्ट्रेलिया को जीतने के साथ यह दुआ भी करनी होगी कि राशिद खान की टीम सोमवार की रात बांग्लादेश से मुकाबला हार जाए।
T20 वर्ल्ड कप 2024 के IND vs BAN मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 चरण का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास T20 विश्व कप 2024 की ब्रॉडकास्टिंग का अधिकार है। इसलिए यह प्रसारण भी स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर ही होगा। और यह IND बनाम AUS मैच का प्रसारण करेगा।
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) भारत में IND vs AUS T20 विश्व कप 2024 मैच का लाइव स्ट्रीम करेगा।