Cricket

RR vs LSG, IPL 2024: बीच मैच में स्पाइडर कैम की टूटी तार, राजस्थान रॉयल्स ने कहा, ऑन-ऑफ करके ट्राय करें!

ओवर की दो गेंदें ही फेकी गई थीं कि स्पाइडर कैम की तार टूट जाने की वजह से अंपायरों को कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 24, 2024 | 4:10 PM IST

RR vs LSG: आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में RR पहले बल्लेबाजी करने को उतरी। राजस्थान की तरफ से ओपनिंग करने के लिए जॉश बटलर और यशस्वी जायसवाल उतरे। ओवर की दो गेंदें ही फेकी गई थीं कि स्पाइडर कैम की तार टूट जाने की वजह से अंपायरों को कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं। इसी फेहरिस्त में जुड़ते हुए RR के सोशल मीडिया हैंडल ने लिखा, ऑन-ऑफ करके ट्राय करें।

क्या है स्पाइडर कैम?

स्पाइडर कैम एक कैमरा सिस्टम है जो क्रिकेट मैदान के ऊपर से लटकता रहता है और मैच का यूनीक व्यू रिकॉर्ड करता है। इसका मुख्य काम दर्शकों को एक यूनीक और एक्साइटिंग अनुभव प्रदान करना है।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान सैमसन ने बताया कि इस मैच में उन्होंने रियान पराग को नंबर 4 के तौर पर टीम में शामिल किया है। वहीं, प्लेइंग इलेवन में 3 विदेशी खिलाड़ियों को ही उन्होंने शामिल किया है। 3 विदेशी खिलाड़ी हेटमायर, जॉस बटलर और ट्रेंट बोल्ट हैं।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी चोट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से चोट तो जैसे मेरी दोस्त बन गई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।

First Published : March 24, 2024 | 4:07 PM IST