आईपीएल 2024 में आज डबल हैडल मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस जीतने के बाद कप्तान शिखर धवन ने कहा, हम पहले फील्डिंग करेंगे। यह नई पिच है।
हम यहां नई रणनीतियों को अमल में लाना चाहते हैं। हमने कुछ बदलाव किए हैं। हमने यहां कुछ प्रैक्टिस मैच खेले हैं। ऐसे में हम इस मैदान को भलीभांति जानते हैं। हमारे विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर बेयरस्टो, लिविंगस्टन, करन और रबाडा खेलेंगे।
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच धीमी लग रही है। यह एक इमोशनल पल है, बस इसका स्वाद लेना चाहता हूं। हम पिछले सीज़न पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आगे जो है उसके लिए उत्साहित हूं। हमने लगन से तैयारी की है। हमारे विदेशी बल्लेबाज: होप, मार्श, वार्नर, स्टब्स हैं।
पिच रिपोर्ट: बाउंड्री एक छोर पर 75 मीटर और दूसरे छोर पर 64 मीटर है। इसमें काली मिट्टी है, इसलिए ज्यादा स्पिन की उम्मीद नहीं है। तेज़ हवा चल रही है। यहां बड़ा स्कोर बन सकता है। औसतन गेंदबाज लगभग 8.5 से 9 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दे सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शे होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह