facebookmetapixel
कमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरिया

PBKS vs DC: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, दिल्ली को दिया बैटिंग का न्यौता, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI

टॉस जीतने के बाद कप्तान शिखर धवन ने कहा, हम पहले फील्डिंग करेंगे।

Last Updated- March 23, 2024 | 3:26 PM IST
Rishabh Pant- ऋषभ पंत

आईपीएल 2024 में आज डबल हैडल मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस जीतने के बाद कप्तान शिखर धवन ने कहा, हम पहले फील्डिंग करेंगे। यह नई पिच है।

हम यहां नई रणनीतियों को अमल में लाना चाहते हैं। हमने कुछ बदलाव किए हैं। हमने यहां कुछ प्रैक्टिस मैच खेले हैं। ऐसे में हम इस मैदान को भलीभांति जानते हैं। हमारे विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर बेयरस्टो, लिविंगस्टन, करन और रबाडा खेलेंगे।

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच धीमी लग रही है। यह एक इमोशनल पल है, बस इसका स्वाद लेना चाहता हूं। हम पिछले सीज़न पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आगे जो है उसके लिए उत्साहित हूं। हमने लगन से तैयारी की है। हमारे विदेशी बल्लेबाज: होप, मार्श, वार्नर, स्टब्स हैं।

पिच रिपोर्ट: बाउंड्री एक छोर पर 75 मीटर और दूसरे छोर पर 64 मीटर है। इसमें काली मिट्टी है, इसलिए ज्यादा स्पिन की उम्मीद नहीं है। तेज़ हवा चल रही है। यहां बड़ा स्कोर बन सकता है। औसतन गेंदबाज लगभग 8.5 से 9 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दे सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शे होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह

First Published - March 23, 2024 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट