facebookmetapixel
वर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागू

IRE vs AFG: आयरलैंड ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर पहली टेस्ट जीत दर्ज की

आयरलैंड को जीत के लिए दूसरी पारी में 111 रन का लक्ष्य मिला और उसने कप्तान एंडी बालबर्नी ने 96 गेंद में नाबाद 58 रन से आठ टेस्ट में पहली जीत हासिल की।

Last Updated- March 01, 2024 | 9:45 PM IST
Cricket Bowl- क्रिकेट गेंद

आयरलैंड ने टेस्ट दर्जा हासिल करने के करीब सात वर्ष बाद शुक्रवार को यहां एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर क्रिकेट के लंबे प्रारूप में पहली जीत दर्ज की।

आयरलैंड को जीत के लिए दूसरी पारी में 111 रन का लक्ष्य मिला और उसने कप्तान एंडी बालबर्नी ने 96 गेंद में नाबाद 58 रन से आठ टेस्ट में पहली जीत हासिल की। इससे पहले तेज गेंदबाज मार्क एडेयर ने आठ विकेट (39 रन देकर पांच और 56 रन देकर तीन विकेट) हासिल किये।

अफगानिस्तान की पहली पारी 54.5 ओवर में 155 रन पर सिमट गयी जिसमें एडेयर ने पहली बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया। क्रेग यंग और कर्टिस कैम्फर ने दो दो विकेट चटकाये। अगर इब्राहिम जदरान ने 53 रन और करीम जनत (नाबाद 41 रन) ने अंत में टिककर बल्लेबाजी नहीं की होती तो अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में इससे भी कम स्कोर पर सिमट गयी होती।

जवाब में आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग (52 रन), कैम्फर (49 रन), लोरकान टकर (46 रन), एंडी मैकब्राइन (38 रन) और हैरी टेक्टर (32 रन) की मदद से पहली पारी में 263 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 108 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में अफगानिस्तान की टीम 218 रन ही बना सकी जिसके लिए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 55 रन और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 46 रन का योगदान दिया।

इससे आयरलैंड को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य मिला। अफगानिस्तान ने आयरलैंड के 13 रन पर तीन विकेट झटक लिये थे। लेकिन बालबर्नी के अर्धशतक से टीम जीत हासिल करने में सफल रही। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 22 जून 2017 को आयरलैंड को पूर्ण सदस्य बनाने की पुष्टि की थी।

तब से टीम ने सात मैच गंवाये हैं जिसमें दो बार इंग्लैंड और श्रीलंका से उसे हार मिली। इसके बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से एक एक हार झेलनी पड़ी। दिलचस्प बात है कि अफगानिस्तान ने भी टेस्ट में अपनी पहली जीत आयरलैंड के खिलाफ ही दर्ज की थी जो उसे 2019 में मिली थी।

First Published - March 1, 2024 | 9:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट