IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी चल रही है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रूपये खर्च किए है। वहीं, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा। बता दें कि अय्यर की कप्तानी में KKR ने इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।
पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी। लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई और दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।
इससे पहले अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी। अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था।
स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।
अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रूपये में खरीदा।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रूपये में खरीदा।
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रूपये में खरीदा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लियाम लिविंगस्टोन ने आठ करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा।
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रूपये में खरीदा।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविस मिलर को साढे सात करोड़ रूपये में खरीदा।
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
(PTI के इनपुट के साथ)