facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने, जानें और किस-किस खिलाड़ी पर हुई धन की वर्षा

IPL 2025 Mega Auction: जाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा। बता दें कि अय्यर की कप्तानी में KKR ने इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

Last Updated- November 24, 2024 | 7:11 PM IST
ऑफ़लाइन सॉफ़्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी (टेकजॉकी) ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को अपना ब्रांड सहयोगी बनाया है

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी चल रही है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रूपये खर्च किए है। वहीं, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा। बता दें कि अय्यर की कप्तानी में KKR ने इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी। लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई और दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।

इससे पहले अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी। अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था।

Also read: Ind vs Aus 1st Test Day 3: जायसवाल और कोहली का शतक, ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य देने के बाद भारत ने तीन विकेट झटके

जानें किस खिलाड़ी पर कितनी लगी बोली

स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।

अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रूपये में खरीदा।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा।

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रूपये में खरीदा।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रूपये में खरीदा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लियाम लिविंगस्टोन ने आठ करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा।

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रूपये में खरीदा।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा।

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविस मिलर को साढे सात करोड़ रूपये में खरीदा।

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - November 24, 2024 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट