Cricket

India vs Sri Lanka: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान; पांड्या को झटका, सूर्यकुमार यादव बने टी20 कप्तान

हाल ही में टी20 में भारत को जिम्बाब्वे पर 4-1 से जीत दिलाने वाले शुभमन गिल को श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 और वनडे दोनों टीमों के लिए वाइस-कैप्टन चुना गया है।

Published by
अंशु   
Last Updated- July 18, 2024 | 8:42 PM IST

India vs Sri Lanka: बीसीसीआई की चयन समिति ने गुरुवार, 18 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को भारत का नया टी-20 कप्तान बनाया गया है।

वनडे टीम में रोहित और विराट दोनों शामिल

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को वनडे टीम में शामिल किया गया है क्योंकि भारत अगले साल की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रारंभिक तैयारी शुरू कर रहा है। बड़े बदलावों में, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों की टीम में फिर से वापसी हुई हैं। दोनों साल 2024 में पहली बार सफेद गेंद क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

शुभमन गिल को मिली वाइस-कैप्टन की जिम्मेदारी

हाल ही में टी20 में भारत को जिम्बाब्वे पर 4-1 से जीत दिलाने वाले शुभमन गिल को श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 और वनडे दोनों टीमों के लिए वाइस-कैप्टन चुना गया है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की T20 टीम

T20I Squad: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद और मो. सिराज।

Also read: India Tour Of Sri Lanka 2024: 12 दिन 6 मैच, श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, कब और कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

ODI Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

26 जुलाई से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा

टीम इंडिया अपने नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में 26 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे का आगाज करेगी। भारत के श्रीलंका दौरे में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और उसके बाद तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

यह 2021 के बाद से भारत की श्रीलंका की पहली सफेद गेंद वाली द्विपक्षीय सीरीज होगी। उस दौरे के दौरान, राहुल द्रविड़ ने स्टैंड-इन कोच के रूप में काम किया था और शिखर धवन दूसरी पंक्ति की टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

First Published : July 18, 2024 | 8:29 PM IST