Cricket

India vs England semifinal: कैसा रहेगा गयाना का मौसम? जानें हर घंटे के हिसाब से बारिश होने की भविष्यवाणी

India vs England semifinal: कुछ मौसम एजेंसियों ने पूरे दिन बारिश होने की संभावना जताई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 27, 2024 | 8:09 PM IST

ऑस्ट्रेलिया से 50 ओवर के वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम आज गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार है। मौसम इस टूर्नामेंट में चर्चा का विषय रहा है। कुछ मौसम एजेंसियों ने पूरे दिन बारिश होने की संभावना जताई है।

लेकिन ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के दौरान देखा गया है कि कैरिबियाई देशों में बारिश की भविष्यवाणियां सही ही साबित हो ये जरूरी नहीं है, क्योंकि इन द्वीपों के मौसम पैटर्न अलग हैं। समय ही बताएगा कि भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल में बारिश खलल डालेगी या नहीं। Business Standard ने Accuweather.com और The Weather Channel की मौसम भविष्यवाणियों पर नज़र डाली है।

गयाना से एक अच्छी खबर आ रही है – पिछले 24 घंटों से बारिश नहीं हुई है और अब तक की सभी भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं। आज भारतीय क्रिकेट फैंस को एक शानदार मैच देखने को मिलने की उम्मीद है।

टॉस में देरी

मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हो गई है। कवर अब हटाए जा रहे है। मैदान का निरिक्षण अब स्थानीय समयानुसार 11 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे होगा।

अभी कैसा है गयाना में मौसम? (Guyana Current Weather)

बूंदाबांदी रुक गई है और मैदानकर्मी बाहर आ रहे हैं। मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं और सूरज भी निकल आया है। टीवी पर विराट कोहली को ऋषभ पंत के साथ वार्म-अप के लिए मैदान में फुटबॉल खेलते हुए दिख रहे हैं।

Also Read: India vs England, SF2: क्या बड़े बदलावों के साथ सेमीफाइनल में उतरेंगी दोनों टीमें? जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत vs इंग्लैंड: Accuweather.com द्वारा गयाना की घंटेवार बारिश की भविष्यवाणी:

Accuweather.com के अनुसार, स्थानीय समय सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक (भारतीय समय दोपहर 3:30 से शाम 6:30 बजे तक) प्रोविडेंस स्टेडियम में धूप निकलने की उम्मीद है। स्थानीय समय सुबह 10 बजे (भारतीय समय शाम 7:30 बजे, जब भारत vs इंग्लैंड का टॉस होना है) से बादल छाने और 66 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जो स्थानीय समय सुबह 11 बजे (भारतीय समय रात 8:30 बजे) तक रह सकती है। सुबह 11 बजे बारिश की संभावना बढ़कर 75 प्रतिशत हो जाती है।

इसके बाद, स्थानीय समय दोपहर 4 बजे (भारतीय समय रात 1:30 बजे) तक मौसम साफ रहेगा।

भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल: The Weather Channel द्वारा गुयाना की घंटेवार बारिश की भविष्यवाणी
स्थानीय समय सुबह 9 बजे (भारतीय समय शाम 6:30 बजे) से स्थानीय समय दोपहर 4 बजे (भारतीय समय रात 1:30 बजे) तक बारिश की संभावना है।

गयाना की मौसम की भविष्यवाणी का मैच पर क्या असर पड़ सकता है?

ऐसा लगता है कि बारिश टॉस में देरी कर सकती है। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि दोपहर में हल्की बारिश होगी या लगातार बारिश। भारत vs इंग्लैंड मैच का होना ज्यादातर प्रोविडेंस स्टेडियम की जल निकासी प्रणाली पर निर्भर करता है।

क्या भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए कोई रिज़र्व दिन है?

नहीं, ICC पुरुष T20 विश्व कप में भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए कोई रिज़र्व दिन नहीं है। हालांकि, खेल को 250 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। इसका मतलब है कि खेल को भारतीय समय सुबह 4 बजे तक बढ़ाया जा सकता है, जो स्थानीय समय रात 7:30 बजे के बराबर है।

क्या हमें पूरा भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच देखने को मिलेगा?

ICC के नियम के अनुसार 4 घंटे से ज्यादा का अतिरिक्त समय दिया जा सकता है। Accuweather की भविष्यवाणी के अनुसार, पूरे 40 ओवर का मैच होने की अच्छी संभावना है। वहीं, The Weather Channel के अनुमान के अनुसार, एक छोटा मैच हो सकता है, क्योंकि स्थानीय समय दोपहर 4 बजे (भारतीय समय रात 1:30 बजे) के बाद बारिश की बहुत कम संभावना है।

अगर आज भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल धुल जाता है तो क्या होगा?

अगर भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल धुल जाता है, तो भारत 29 जून को होने वाले फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। मैच धुलने की स्थिति में भारत सुपर 8 राउंड में अपनी हाई रैंकिंग के कारण फाइनल में पहुंच जाएगा।

First Published : June 27, 2024 | 3:31 PM IST