Cricket

India vs England 4th Test, Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत के स्टंप तक सात विकेट पर 219 रन

India vs England 4th Test, Day 2: इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 84 रन देकर चार विकेट झटके जबकि टॉम हार्टले ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किये।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 24, 2024 | 5:03 PM IST

भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी में 353 रन के जवाब में चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां स्टंप तक सात विकेट पर 219 रन बनाए। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत अभी इंग्लैंड से 134 रन पीछे है। इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 84 रन देकर चार विकेट झटके जबकि टॉम हार्टले ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इससे पहले इंग्लैंड की पारी का आकर्षण जो रूट का शतक रहा। वह 122 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 67 रन देकर चार विकेट लिए।

First Published : February 24, 2024 | 5:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)