यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)ने विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ दिया। जायसवाल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सिक्स जड़कर शतक पूरा किया। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक है। खबर लिखे जाने तक जायसवाल 141* रन बनाकर क्रीज पर थे। उनका साथ दूसरे छोर पर अक्षर पटेल (0*) निभा रहे थे। टीम इंडिया का स्कोर 253/4 है।
जायसवाल का शतक उस समय आया है जब एक छोर से भारतीय टीम के विकेट गिर रहे थे। ऐसे में उन्होंने एक छोर संभाले रखा और आकर्षक स्ट्रोक खेलते हुए भारतीय टीम को एक सम्मानजनक टोटल की तरफ ले गए। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कई उन्हें मॉर्डन डे क्रिकेट का वीरेंदर सहवाग कह रहे हैं।
इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (14) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। जब लगा कि गिल की आंखें जम गई हैं वह 34 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए। आने वाले ओवरों में श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर जायसवाल ने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाए और टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए।
लेकिन इसी बीच अय्यर (27) को टॉम हार्टली ने आउट कर दिया। अब स्कोर 179-3 हो चुका था। ऐसे में जायसवाल ने नए पार्टनर रजट पाटीदार, जो इस मैच के साथ अपना डेब्यू भी कर रहे हैं, के साथ पारी को आगे बढ़ाया और शतक जमाया। पाटीदार 32 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय सरजमीं पर यशस्वी जायसवाल का पहला टेस्ट शतक
गौर करने वाली बात है कि जायसवाल का यह भारतीय सरजमीं पर यह पहला टेस्ट शतक है। साथ ही मौजूदा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पहला शतक भी है।