Cricket

India vs Australia, 2nd ODI: अय्यर के बाद गिल ने भी जड़ा शतक, कंगारू गेंदबाज पस्त

सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम 0-1 से पिछड़ रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 24, 2023 | 5:10 PM IST

India vs Australia, 2nd ODI: इंदौर में बारिश के खलल डालने के बाद दोबारा मैच शुरू होने पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बैंटिंग करते हुए शानदार शतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 86 गेंदों में शतक जड़ दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले। 31वें ओवर में श्रेयस अय्यर 105 रन बनाकर आउट हो गए। सीन एबॉट ने अय्यर को कैच आउट कराया।

दूसरी तरफ शुभमन गिल ने भी तेजी से रन बनाए। शुभमन गिल ने 92 गेंदों में शतक जड़ा। 35वें ओवर में 243 के स्कोर पर टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा। शुभमन गिल 97 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले। अब क्रीज पर कप्तान केएल राहुल और ईशान किशन ने मोर्चा संभाला हुआ है।

बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज यानी रविवार को इंदौर में खेला जा रहा है। कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही। 16 रन पर ही ऋतुराज के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। हेजलवुड ने ऋतुराज का विकेट लिया।

बता दें कि सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम 0-1 से पिछड़ रही है।

First Published : September 24, 2023 | 3:04 PM IST