facebookmetapixel
GST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकता

IND vs NZ: टेस्ट इतिहास में भारत द्वारा बचाए गए सबसे छोटे लक्ष्य, देखें लिस्ट

पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी

Last Updated- October 20, 2024 | 12:46 PM IST
IND vs NZ, 1st Test Day 3: India got a solid start after falling behind by 356 runs in the first innings हली पारी में 356 रन से पिछड़ने के बाद भारत की सधी शुरुआत

इस साल भारतीय क्रिकेट टीम की द्विपक्षीय सीरीज में खराब शुरुआत का सिलसिला जारी है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच गंवाया था, लेकिन इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज 4-1 से जीती। अब ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में देखने को मिल रहा है।

पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की और न्यूजीलैंड की 356 रन की बढ़त को खत्म करने के लिए बेहतरीन खेल दिखाया। सरफराज खान ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 195 गेंदों में 150 रन की जबरदस्त पारी खेली। उनके साथ ऋषभ पंत ने भी 96 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, हालांकि वह शतक से केवल 1 रन चूक गए। दोनों के बीच 177 रन की साझेदारी भारत की वापसी में अहम रही।

अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 107 रन चाहिए, जिससे वे 1989 के बाद भारतीय धरती पर पहली बार जीत दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, उनके रास्ते में बेंगलुरु का खराब मौसम और भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन चुनौती पेश कर सकता है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूरे दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है, और पिच पर दरारें दिखने लगी हैं, जिससे गेंदें नीची रह रही हैं। ऐसे में भारत के पास छोटे लक्ष्य का बचाव करने का मौका हो सकता है।

टेस्ट इतिहास में भारत द्वारा बचाए गए सबसे छोटे लक्ष्य
Target defened Opposition  Venue Year
107 Australia Mumbai 2004
143 Australia Melbourne 1991
170 South Africa Ahmedabad 1996
188 Australia Bengaluru 2017
188 New Zealand Mumbai 1969

अगर बारिश के कारण न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को कम समय मिलता है और भारतीय गेंदबाज पिच का सही फायदा उठाते हैं, तो भारत एक और यादगार जीत दर्ज कर सकता है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे कम 188 रन का सफल बचाव 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।

टेस्ट इतिहास में बचाए गए सबसे छोटे लक्ष्य
Target defened Opposition  Venue Year Win margin
85 England The Oval 1882 Australia won by 7 runs
99 Zimbabaw Port of Spain 2000 West Indies won by 35 runs
107 Australia Mumbai (Wankhede) 2004 India won by 13 runs
111 Australia NA 1887 England won by 13 runs
111 Australia The Oval 1896 England won by 66 runs
टेस्ट इतिहास में हर टीम द्वारा बचाए गए सबसे छोटे लक्ष्य
Australia – 85
West Indies – 99
India – 107
England – 111
South Africa – 117
Pakistan – 127
Sri Lanka – 136
New Zealand – 137
Bangladesh – 204
Zimbabwe – 235
Afghanistan – 398
Ireland – NA

First Published - October 20, 2024 | 11:13 AM IST

संबंधित पोस्ट