Cricket

IND vs NZ, 1st Test Day 2: ऋषभ पंत को फिर से लगी उसी घुटने पर चोट, मैदान से बाहर जाना पड़ा

न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में, रवींद्र जडेजा की एक तेज टर्न लेती गेंद डेवॉन कॉन्वे के फुटमार्क के किनारे से टकराकर सीधे पंत के दाएं घुटने पर जा लगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 17, 2024 | 5:03 PM IST

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर चोटिल हो गए और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। विकेटकीपिंग के दौरान यह चोट लगी, जिसने पंत और टीम दोनों के लिए चिंता बढ़ा दी है।

न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी एक तेज टर्न लेती गेंद ने डेवॉन कॉन्वे के फुटमार्क के किनारे को छूकर जोर से टर्न लिया। कॉन्वे ने ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए। गेंद स्टंप्स के पास से निकलकर सीधे पंत के दाएं घुटने पर जा लगी, जहां पैड नहीं था। दर्द से कराहते हुए पंत जमीन पर गिर पड़े। तुरंत फिजियो को बुलाया गया और पंत की देखभाल की गई। हालांकि, पंत इतने दर्द में थे कि उनसे चला नहीं जा रहा था इसलिए उन्हें मैदान के बाहर ले जाना पड़ा।

गौर करने वाली बात है कि यह चोट पंत के उसी घुटने पर लगी है जो उस सड़क दुर्घटना के दौरान चोटिल हुआ था।

ध्रुव जुरेल ने पंत की जगह ली और मैदान पर विकेटकीपिंग के लिए उतरे। गौरतलब है कि पंत लंबे समय तक सड़क दुर्घटना के कारण क्रिकेट से बाहर रहे थे और हाल ही में आईपीएल में सफल वापसी की थी। उनकी यह चोट टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है।

First Published : October 17, 2024 | 5:03 PM IST