भारत के कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे और पर्थ में टीम से 24 नवंबर को जुड़ेंगे। इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन होगा। रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। 15 नवंबर को उनके घर बेटे का जन्म हुआ, जिसके बाद से उनके ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह 24 नवंबर को भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। भारतीय टीम तीन बैच में 10 और 11 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी, लेकिन रोहित अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए भारत में ही रुके थे।
पहले की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोहित 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले पर्थ पहुंच सकते हैं, लेकिन अब साफ है कि वह अपनी यात्रा को कुछ दिन और टाल चुके हैं।