facebookmetapixel
Budget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेटStocks To Watch On February 1: Bajaj Auto से लेकर BoB तक, बजट वाले दिन इन 10 स्टॉक्स पर रखें ख़ास नजरQ3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे

Ind v SA: 8 सिक्स के साथ सूर्यकुमार का तूफानी शतक; विराट, रोहित समेत कई बल्लेबाजों के रिकॉर्ड ध्वस्त

सूर्यकुमार यादव (SKY) 56 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और 8 सिक्स जड़े।

Last Updated- December 14, 2023 | 10:35 PM IST
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सबको अपने मुरीद बना रहे हैं। जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में वह चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे और मैदान के चारों तरफ कई करिश्माई शॉट लगाए।

उन्होंने इस दौरान फेहलुकवायो की गेंद पर एक शानदार सिक्स लगाते हुए केवल 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह और भी तूफानी हो गए और उन्होंने 55 गेंदों में शतक जड़ दिया। सूर्या 56 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और 8 सिक्स जड़े।

अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ सूर्या ने कुछ कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिए।

सूर्या का टी20 इंटरनेशनल में चौथा शतक

सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल में यह चौथा शतक है। इसके साथ उन्होंने इस फॉर्मैट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली है। रोहित और मैक्सवेल के नाम भी 4-4 टी20I शतक हैं।

विराट कोहली को छोड़ा पीछे

पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर केशव महाराज के खिलाफ जैसे ही सूर्या ने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चहल-कदमी करते हुए सिक्स जड़ा। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सिक्स लगाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। यह सूर्या का इस मैच में तीसरा सिक्स था। इसके साथ सूर्या भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

पहले नंबर पर रोहित शर्मा (182 सिक्स) हैं। रोहित ने यह कीर्तिमान 148 मैचों में अपने नाम किया है। विराट कोहली के नाम 115 मैचों में 117 सिक्स हैं। जबकि सूर्या के नाम केवल 60 मैचों में ही 122 सिक्स हो गए हैं और वह दुनिया में छठवें नंबर पर हैं।

भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा टी20I बैटिंग ऐवरज वाले बल्लेबाज

इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से टी20I इंटरनेशनल में बैटिंग ऐवरेज के मामले में मनीष पांडे (44.31) के बाद तीसरे नंबर पर थे। बहरहाल, जोहान्सबर्ग में शानदार बल्लेबाजी के दम पर अब वह इस मामले में विराट कोहली (52.74) के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

सूर्या का यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 5वां 50+ स्कोर है। इसके साथ वह प्रोटियास के खिलाफ टी20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान और जॉनी बेयरस्टो ने 4-4 50+ स्कोर टी20I में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए हैं।

फेहलुकवायो के खिलाफ टूट पड़े सूर्या

13वां ओवर फेंकने आए फेहलुकवायो के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने जमकर हमला बोला। उन्होंने उनकी दूसरी गेंद पर सिक्स, तीसरी पर चौका, चौथी पर सिक्स और पांचवी गेंद पर सिक्स जड़ा। इस तरह ओवर से कुल 23 रन बटोरे। इसी ओवर में सिक्स जड़कर उन्होंने अपना अर्धशतक केवल 32 गेंदों में पूरा किया। सूर्या यहीं नही रुके और उन्होंने अगली फिप्टी 13 गेंदों में पूरी की और 55 गेंदों में शतक जड़ दिया।

First Published - December 14, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट