facebookmetapixel
Explainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाव

ICC Champions Trophy 2025 का शेड्यूल जारी, इस तारीख को होगा भारत-पाक महामुकाबला!

टूर्नामेंट की शुरुआत मेज़बान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में खेले जाने वाले मैच से होगी।

Last Updated- December 24, 2024 | 6:24 PM IST
ICC Champions Trophy 2025

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 24 दिसंबर को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च को फाइनल के साथ समाप्त होगा। आईसीसी के पिछले बयान के अनुसार, भारत अपने मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा।

टूर्नामेंट का पहला मैच और खास मुकाबले

टूर्नामेंट की शुरुआत मेज़बान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में होगी। दूसरे दिन भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में मुकाबला होगा, जबकि 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे।

22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा, जिसके बाद 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच खेला जाएगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: क्वालिफाइड टीमें

2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ये 8 टीमें हिस्सा लेंगी:

पाकिस्तान (मेज़बान)
भारत
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड
न्यूजीलैंड
साउथ अफ्रीका
अफगानिस्तान
बांग्लादेश

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पूरा शेड्यूल

19 फरवरी: पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश vs भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान vs भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान vs बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड vs भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई*
5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर**
9 मार्च: फाइनल, लाहौर***

*अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो उसका मैच दुबई में होगा।
**अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो उसका मैच लाहौर में होगा।
***अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल दुबई में खेला जाएगा।

फॉर्मेट और अन्य जानकारी

इस टूर्नामेंट में 8 टीमें दो ग्रुप में बँटी होंगी। हर टीम अपने ग्रुप की अन्य तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज के बाद, हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल के विजेता फाइनल में भिड़ेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की जानकारी

टूर्नामेंट की शुरुआत: 19 फरवरी 2025
मैच वेन्यू: पाकिस्तान (लाहौर, रावलपिंडी, कराची) और भारत के मैच यूएई (दुबई) में
टीवी टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट
इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच होंगे, जिसमें ग्रुप स्टेज और नॉकआउट मुकाबले शामिल हैं।

First Published - December 24, 2024 | 6:20 PM IST

संबंधित पोस्ट