Cricket

कोहली की पारी देखने आए ‘विराट’ दर्शक, डिज्नी+हॉटस्टार ने तोड़ा Jio सिनेमा का रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया तो दर्शकों की संख्या 4.3 करोड़ तक पहुंच गई, जिससे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत का अजेय रिकॉर्ड बन गया।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 23, 2023 | 11:17 PM IST

ICC World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप (World Cup) में रविवार को खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ) का मुकाबला देखने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार (disney+hotstar) पर रिकॉर्ड दर्शक पहुंचे।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की 95 रनों की पारी देखने वाले दर्शकों की संख्या इतनी थी कि अर्जेन्टीना और फ्रांस के बीच कतर में खेले गए फीफा विश्व कप के खिताबी मुकाबले का रिकॉर्ड टूट गया।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सोमवार को खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान कई और रिकॉर्ड भी टूटे। जहां भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप क्रिकेट में दो बार पांच विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय बने, वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला की 40 पारियों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिर्फ 38 पारियों में 2,000 रन बनाने का आंकड़ा पार किया।

प्लेटफॉर्म पर करीब 4.3 करोड़ लोगों ने देखा मैच

डिज्नी+हॉटस्टार पर दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या आश्चर्यचकित करने वाली थी क्योंकि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इस दौरान करीब 4.3 करोड़ दर्शक पहुंचे थे। इसने पिछले साल फ्रांस और अर्जेन्टीना के बीच कतर में खेले गए फीफा विश्वकप के खिताबी मुकाबले में पहुंचे दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

फीफा विश्वकप 2022 का प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जा रहा था। जब विराट कोहली पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब पहुंच गए थे उस वक्त स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या का आंकड़ा चार करोड़ के पार पहुंच गया था।

शतक से चूके किंग कोहली

हालांकि, कोहली शतक से महज पांच रन दूर रह गए। कोहली जब 95 रन पर थे तब उन्होंने छक्का लगाने के लिए मैदान से बाहर मारने की कोशिश की मगर वह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स के हाथों लपक लिए गए।

कोहली के आउट होने के बाद भी दर्शकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई और जब रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया तो दर्शकों की संख्या 4.3 करोड़ तक पहुंच गई, जिससे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत का अजेय रिकॉर्ड बन गया।

First Published : October 23, 2023 | 10:35 PM IST