Cricket

तीनों सफेद मिल गए, लाल बाकी है… T20 विश्व कप जीतने के बाद भी राहुल द्रविड़ क्यों दे गए कोहली को एक काम

भारत दो बार WTC फाइनल (2021 में न्यूजीलैंड से और 2023 में आस्ट्रेलिया से) हार चुका है । पैतीस बरस के कोहली ने विश्व कप जीतने के साथ T20 क्रिकेट से विदा ले ली ।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 01, 2024 | 1:26 PM IST

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को T20 विश्व कप जीतने के कुछ घंटे बाद और अपने कार्यकाल के आखिरी दिन भी एक काम सौंपा है। द्रविड़ ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के जश्न के वीडियो में कोहली से कहा ,‘तीनों सफेद तो हासिल कर लिए , एक लाल बाकी है। उसे भी हासिल कर लो।’

ICC ने इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो डाला है। तीन सफेद से आशय टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी है जो कोहली ने जीत रखे है । अब बस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतना बाकी है ।

भारत दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल (2021 में न्यूजीलैंड से और 2023 में आस्ट्रेलिया से) हार चुका है । पैतीस बरस के कोहली ने विश्व कप जीतने के साथ टी20 क्रिकेट से विदा ले ली । वह द्रविड़ के इस बयान पर मुस्कुराकर रह गए । इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव भी हैं जिन्होंने फाइनल में डेविड मिलर का शानदार कैच लपका था ।

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को समझने में उन्हें कम से कम दो दिन लगेंगे । उन्होंने कहा ,‘अभी कुछ महसूस नहीं हो रहा । समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं ।’ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘आत्मविश्वास से क्या हासिल नहीं हो सकता ।’

भारतीय टीम फिलहाल बारबडोस में ही है क्योंकि तूफान बेरिल की चेतावनी के कारण उड़ान सेवायें निरस्त हैं । भारतीय टीम को दुबई के रास्ते न्यूयॉर्क से अमीरात की उड़ान लेनी थी । एक सूत्र ने बताया कि टीम को चार्टर्ड उड़ान से वापस लाया जा सकता है। भारतीय दल में सहयोगी स्टाफ, परिवार और अधिकारियों समेत 70 सदस्य हैं ।

First Published : July 1, 2024 | 1:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)