Cricket

Afg vs Ban: अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 115 रन बनाए, देखें स्कोर कार्ड

बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट चटकाया।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 25, 2024 | 8:54 AM IST

अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के बेहद महत्वपूर्ण आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया। सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये अफगानिस्तान को यह मुकाबला हर हालत में जीतना है।

उसके बल्लेबाजों खासकर फॉर्म में चल रही सलामी जोड़ी ने हालांकि निराश किया।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंद में 43 रन बनाए जबकि इब्राहिम जदरान ने 18 रन बनाने के लिए 29 गेंद खेलीं। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट चटकाया।

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के आखिरी ग्रुप मैच का स्कोर इस प्रकार है।

अफगानिस्तान पारी :

रहमानुल्लाह गुरबाज का सरकार बो हुसैन 43
इब्राहिम जदरान का हसन साकिब बो हुसैन 18
अजमतुल्लाह उमरजई का दास बो रहमान 10
गुलबदिन नायब का सरकार बो हुसैन 4
मोहम्मद नबी का शांतो बो अहमद 1
करीम जनत नाबाद 7
राशिद खान नाबाद 19

अतिरिक्त : 13 रन

कुल योग : 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन

विकेट पतन :
1 . 59, 2 . 84, 3 . 88, 4 . 89, 5 . 93

गेंदबाजी :
हसन साकिब 4 0 36 0
अहमद 4 1 12 1
शाकिब 4 0 19 0
रहमान 4 0 17 1
हुसैन 4 0 26 3

First Published : June 25, 2024 | 8:54 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)