फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो का शेयर शुक्रवार को 9 फीसदी चढ़कर 153 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर के एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किए जाने और सितंबर तिमाही में राजस्व के मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन के कारण शेयर में बड़ी उछाल दर्ज हुई। स्टार्टअप ने जुलाई में शेयर को सूचीबद्ध कराया था। अभी उसका शेयर इश्यू प्राइस 76 रुपये के मुकाबले 102 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। जोमैटो का मूल्यांकन अभी 1.21 लाख करोड़ रुपये है।
वैश्विक सूचकांक प्रदाता एमएससीआई ने जोमैटो को अपने स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया है, जिससे इस महीने के आखिर तक इस शेयर में करीब 1,200 करोड़ रुपये का पैसिव इन्वेस्टमेंट आ सकता है। एमएससीआई सूचकांकों में बदलाव 30 नवंबर से प्रभावी होगा।
जोमैटो को एमएससीआई इंडेक्स में शामिल होना सूचीबद्धता के बाद किसी शेयर की सबसे तेज गति से प्रवेश में एक है।
विश्लेषक ब्रायन फ्रिएटस का मानना है कि यह शेयर एफटीएसई ऑल वल्र्ड इंडेक्स में दिसंबर में शामिल हो सकता है। इससे और 600 करोड़ रुपये का पैसिव इन्वेस्टमेंट आ सकता है।
सितंबर तिमाही में जोमैटो के सकल ऑर्डर वैल्यू में सालाना आधार पर 2.6 गुना और राजस्व में 2.4 गुने की उछाल दर्ज हुई। क्रमिक आधार पर बढ़त 21 फीसदी रही और बाजार के अनुमान से बेहतर रही।
ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने जोमैटो पर कवरेज शुरू किया है और इसे अंडरवेट रेटिंग दी है और कीमत लक्ष्य 120 रुपये।
एमएससीआई से जुड़े कुछ और शेयर
गोदरेज प्रॉपर्टीज, एसआरएफ, एम्फैसिस, माइंडट्री, टाटा पावर और आईआरसीटीसी को भी एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। इन शेयरों में 17.2 करोड़ डॉलर से लेकर 22.8 करोड़ डॉलर तक का निवेश आ सकता है। इस बीच, इप्का लैब्स और आरईसी को इस इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है। इप्का से 11.4 करोड़ डॉलर और आरईसी से 9.9 करोड़ डॉलर की निवेश निकासी हो सकती है। दोनों कंपनियोंं को अब एमएससीआई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। एमएससीआई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 70 शेयर शामिल किए गए हैं, जिनमें टीवीएस मोटर, ग्राइंडवेल नॉर्टन और कंसाई नैरोलक पेंट्स प्रमुख हैं। इन शेयरों में 2.2 करोड़ डॉलर तक का निवेश आ सकता है। आईआईएफएल रिसर्च के विश्लेषण से यह जानकारी मिली।