facebookmetapixel
जापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेनफूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों ने दिए 13.7 लाख रोजगार, 12.3% CAGR से बढ़ रहा सेक्टर

स्विगी और जेप्टो को चुनौती देने उतरा Zomato, अब सिर्फ 15 मिनट में करेगा फूड डिलीवरी

ऐप के "15 मिनट डिलीवरी" टैब में ऐसे व्यंजन पेश किए जा रहे हैं जो या तो रेडी-टू-ईट हैं या जल्दी तैयार किए जा सकते हैं।

Last Updated- January 08, 2025 | 12:49 PM IST
Zomato enters 15-minute delivery race
Representative Image

क्या आप भूख लगते ही कुछ ही मिनटों में खाना पाने की उम्मीद रखते हैं? ज़ोमैटो (Zomato) ने इस इच्छा को हकीकत में बदलने का कदम उठाया है। कंपनी ने अपनी 15 मिनट फूड डिलीवरी सर्विस लॉन्च कर दी है, जिससे क्विक फूड डिलीवरी सेगमेंट में हलचल मच गई है।

यह नई सुविधा ज़ोमैटो ऐप पर चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और फिलहाल मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के कुछ इलाकों में ही लाइव है। ऐप के “15 मिनट डिलीवरी” टैब में ऐसे व्यंजन पेश किए जा रहे हैं जो या तो रेडी-टू-ईट हैं या जल्दी तैयार किए जा सकते हैं।

ज़ोमैटो ने इस सेवा को तेज और सटीक बनाने के लिए रेस्त्रां को 2 किलोमीटर की सीमा तक सीमित कर दिया है। ज़ोमैटो का यह कदम स्विग्गी के ‘बोल्ट’, मैजिकपिन और जेप्टो जैसी सेवाओं के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा पैदा करता है। हालांकि इस सेवा की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इसे ग्राहकों के लिए चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध कराया गया है।
ज़ोमैटो का यह कदम तेजी से बदलते फूड डिलीवरी परिदृश्य में गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Haldiram में 10 फीसदी हिस्सा लेगी Temasek! खर्च करेगी 10 अरब डॉलर

कहां देखें?

अगर आप मुंबई या बेंगलुरु में हैं, तो ज़ोमैटो ऐप पर “15 मिनट डिलीवरी” सेक्शन में जाकर इस सुविधा का अनुभव कर सकते हैं।

15 मिनट डिलीवरी: क्विक-कॉमर्स का बढ़ता ट्रेंड

ज़ोमैटो ने क्विक-कॉमर्स की दुनिया में धमाकेदार एंट्री करते हुए 15 मिनट डिलीवरी का ऐलान कर दिया है। कंपनी की यह पहल बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच ग्राहकों को तेज़ डिलीवरी का नया अनुभव देने के लिए है। यह घोषणा ज़ोमैटो की क्विक-कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट के लॉन्च के तुरंत बाद आई है। ब्लिंकिट जल्द ही ‘बिस्ट्रो’ नामक एक नई सेवा शुरू करने जा रही है, जिसमें हेल्दी जूस, स्नैक्स और मील्स मिनटों में ग्राहकों तक पहुंचाने का दावा किया गया है।

वहीं, स्विगी ने भी अक्टूबर 2024 में अपनी क्विक-डिलीवरी सेवा ‘बोल्ट’ को लॉन्च किया था। इस सेवा की डिमांड इतनी तेजी से बढ़ी कि अब स्विगी के कुल फूड ऑर्डर्स में से 5% ऑर्डर्स बोल्ट के जरिए पूरे हो रहे हैं।

तेजी से बदलते बाजार में ये क्विक-कॉमर्स सेवाएं न केवल ग्राहकों के समय की बचत कर रही हैं, बल्कि कंपनियों के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे भी खोल रही हैं। अब देखना यह होगा कि इस रेस में कौन बाज़ी मारता है।

क्विक कॉमर्स में कंपनियों का बढ़ता फोकस

क्विक कॉमर्स सेगमेंट में कंपनियों का फोकस तेजी से बढ़ रहा है। Zepto ने अल्ट्रा-फास्ट सर्विस की बढ़ती मांग को देखते हुए एक नया ऐप Zepto Cafe लॉन्च किया है, जो रैपिड फूड डिलीवरी पर केंद्रित है।

वहीं, Ola भी अपनी 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस Ola Dash का विस्तार कर रही है। यह सेवा पहले बेंगलुरु में शुरू हुई थी और अब इसे देशभर में रोलआउट किया जा रहा है।
Reliance ने भी पिछले साल JioMart के जरिए क्विक कॉमर्स में कदम रखने की योजना बनाई थी, जिसमें 30 मिनट में डिलीवरी का वादा किया गया था।

इसके अलावा, Myntra ने भी बेंगलुरु के कुछ इलाकों में चुनिंदा ब्रांड्स के लिए 30 मिनट में डिलीवरी सेवा का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।

यह भी पढ़ें:  Swiggy, Zepto और Blinkit का बड़ा दांव: करोड़ों की फंडिंग के बाद धुआंधार विस्तार की तैयारी!

ज़ोमैटो के शेयर में गिरावट

इस बीच, Zomato के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को बीएसई पर दोपहर 12:27 बजे ज़ोमैटो का शेयर 2.83% गिरकर 245.30 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

First Published - January 8, 2025 | 12:42 PM IST

संबंधित पोस्ट