फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के सीईओ और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने बुधवार को अर्बन कंपनी (Urban Company) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिंदर गोयल जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिकिंट (Blinkit) अब होम सर्विस कैटेगरी में आने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि साल 2022 में अर्बन कंपनी के बोर्ड ने दीपिंदर गोयल को बोर्ड में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया था। वहीं, ब्लिंकिट की बात करें तो यह पहले से ही गुरुग्राम मुख्यालय वाली शेफकार्ट (ChefKart) के जरिए होम शेफ सेवाएं देती है। हालांकि, ब्लिंकिट ने अभी यह तय नहीं किया है कि वह होम सर्विस सेगमेंट में कैसे कदम रखेगी । ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि ब्लिंकिट इस सर्विस को अपने प्लेटफॉर्म पर ही ऑफर करें।
रिपोर्ट के मुताबिक, होम सर्विस सेगमेंट को लॉन्च करने के लिए Blinkit ने कुछ कर्मचारियों को हायर किया है।
जोमैटो के शेयर 1 मार्च को बीएसई पर 2.5 फीसदी बढ़कर 54.94 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि कंपनी के शेयरों पिछले एक महीने से लगभग 15.54% की तेजी देखने को मिली है।
हालांकि, पिछले साल कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा था। कंपनी के शेयर लगभग 31.02% गिर गए थे।
वहीं, दिसंबर तिमाही में जोमैटो को 346.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। पिछले साल इसी तिमाही में, कंपनी को लॉस 63.2 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की कुल इनकम 1,948.2 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में रहे 1,112 करोड़ रुपये की तुलना में 75.2 प्रतिशत अधिक है।