क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न जेप्टो ने गुरुवार को लगभग 45 करोड़ डॉलर के फंडिंग राउंड के समापन की घोषणा की, जिसका मूल्यांकन 7 अरब डॉलर आंका गया। मौजूदा निवेश राउंड का नेतृत्त्व अमेरिकी पेंशन फंड कैलिफोर्निया पब्लिक एम्प्लॉइज रिटायरमेंट सिस्टम (कैलपर्स) ने किया और इसमें मौजूदा निवेशक जनरल कैटालिस्ट, एवरा, लाइटस्पीड, स्टेपस्टोन और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स शामिल हैं।
जेप्टो के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक आदित पलीचा ने कहा, ‘यह वित्त पोषण हमारी टीम द्वारा व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ाने और साथ ही लगातार परिचालन क्षमता सुधारने के प्रयासों का हिस्सा है। अब हमारे पास बैंक में लगभग 90 करोड़ डॉलर की शुद्ध नकदी है और हम भविष्य के लिए पर्याप्त पूंजी से सक्षम हैं।’
यह फंडिंग राउंड प्राथमिक और सेकंडरी लेनदेन का मिश्रण है। इस राउंड के साथ, कंपनी ने 1 अरब डॉलर का कोष तैयार कर लिया है।
आईपीओ लाने की तैयारी कर रही जेप्टो पिछले कुछ महीनों में तेजी से धन जुटा रही है। पिछले साल जून, अगस्त और नवंबर में कंपनी ने नए और मौजूदा निवेशकों से क्रमशः 66.5 करोड़ डॉलर, 34 करोड़ डॉलर और 35 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
मुख्य रूप से इटरनल के ब्लिंकइट और स्विगी के इंस्टामार्ट से प्रतिस्पर्धा करने वाली जेप्टो अगले साल सूचीबद्ध होने की योजना बना रही है। इस साल जनवरी में, कंपनी ने लिस्टिंग नियमों के अनुरूप अपना निवास स्थान सिंगापुर से भारत स्थानांतरित कर लिया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में लगभग 11,110 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 में दर्ज 4,454.5 करोड़ रुपये से 150 प्रतिशत अधिक है।