कोलकाता की 1000 करोड़ रुपये की पूंजी वाली इलेक्ट्रोनिक्स और मोटरबाइक निर्माता कंपनी जेनिटिस ग्रुप ने उत्पादों की शृंखला लॉन्च की है जिसमें 499 रुपये में मोबाइल हैंडसेट और 14,990 रुपये में लैपटॉप भी शामिल हैं।
कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए अन्य मोबाइल हैंडसेट 2000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं। ये मॉडल इस वर्ष के अंत तक स्टोरों में उपलब्ध हो जाएंगे। जेनिटिस के जुवा एक्ससी 200 नामक लैपटॉप की कीमत 14,990 रुपये है।
यह इंटेल सेलेरन 2 गीगाहट्र्ज, 512 एमबी रैम, 120 जीबी एचडी, डीवीडी, कार्ड रीडर और 13.3 इंच की डब्ल्यूएक्सजीए एलसीडी से लैस है। कंपनी के अध्यक्ष शांतनु घोष ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं और खूबियों से लैस किफायती कीमत पर हैंडसेट उपलब्ध करा कर मोबाइल हैंडसेट बाजार में क्रांति लाना है।’ मोबाइल हैंडसेट निर्माण उपक्रम के लिए नई कंपनी जेनिटिस टेलीकम्युनिकेशंस बनाई है।